Breaking

मंगलवार, 13 जून 2023

टीटी कप नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कबीर अलेवन प्रतापगढ़ बना चैंपियन

● टीटी कप नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में अर्श अलेवन भदोही को हराकर कबीर अलेवन प्रतापगढ़ बना चैंपियन

प्रयागराज फूलपुर टीटी कप नाइट टूर्नामेंट ट्रेजर टाइलैंड इंग्लिश मीडियम स्कूल के खेल मैदान में खेला गया आज का पहला मैच सेमीफाइनल मैच खेला गया सेमीफाइनल मैच अर्श अलेवन भदोही एवं विजय अलेवन फूलपुर के बीच खेला गया जिसमें भदोही की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 वोअर में 36 रन 9 विकेट के नुकसान पर बनाएं जवाब में विजय अलेवन फूलपुर लो स्कोरिंग मैच में भदोही की अच्छी गेंदबाजी और अच्छे क्षेत्ररक्षण के चलते पूरी टीम महज 24 रन बनाकर ऑल आउट हो गई इस तरह भदोही ने फूलपुर को हराकर फाइनल में प्रवेश किया भदोही की तरफ से मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सहाबुद्दीन को मिला और उसके बाद फाइनल मैच खेला गया फाइनल मैच अर्श अलेवन भदोही एवं कबीर अलेवन प्रतापगढ़ के बीच खेला गया जिसमें टास भदोही ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया भदोही के ओपनर बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए पहले ही वोअर में भदोही ने अपना पहला विकेट गंवा दिया भदोही ने निर्धारित 10 वोअर के मैच में 46 रन बनाए जीत के लिए चैंपियन बनने के लिए प्रतापगढ़ को 47 रन बनाने थे प्रतापगढ़ की टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया प्रतापगढ़ की तरफ से अजहर अली ने सबसे ज्यादा 15 रन बनाए और वह नॉट आउट रहे 7.3 गेंद पर प्रतापगढ़ का स्कोर बराबर हो गया आठवे वोअर की चौथी गेंद पर जीत का चौका रजत के बल्ले से निकला जैसे ही गेंद बाउंड्री के बाहर गई दर्शकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया सारे स्टेडियम में आतिशबाजी की गूंज दिखाई देने  लगी आज स्टेडियम को बहुत ही खूबसूरत अंदाज में सजाया गया था इस टूर्नामेंट को सजाने संवारने  में इलियास अहमद एवं मिनहाज अहमद महताब अहमद विशेष योगदान रहा इस टूर्नामेंट का फर्स्ट प्राइज 50,000 इनाम रखा गया था सेकंड प्राइस 35000 इस टूर्नामेंट के ऑर्गेनाइजर सैयद इलियास अहमद ने कहा इतना अच्छा टूर्नामेंट फूलपुर के ऐतिहासिक जमीन पर खेला गया और यहां दर्शकों का भरपूर सहयोग मिला हम आगे भी ऐसे ही टूर्नामेंट का आयोजन करते रहेंगे फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच के विजेता अजहर अली को दिया गया और प्लेयर ऑफ द सीरीज रविंनदु प्रतापगढ़ को दिया गया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments