Breaking

गुरुवार, 1 जून 2023

पेड़ से गिरे खजूर पर अटके : धन लुटाने के बाद पहुंचे पीजीआई, फिर क्या हुआ मरीज़ के साथ ....

धन लुटाने के बाद बेचारे पहुंचे पीजीआई पेड़ से गिरे ख़जूर पे अटके वाली बात चरितार्थ हो गयी फिर क्या हुआ मरीज़ के साथ!

प्रयागराज में धन लुटाने के बाद बेचारे पहुंचे पीजीआई पेड़ से गिरे ख़जूर पे अटके वाली बात चरितार्थ हो गयी फिर क्या हुआ मरीज़ के साथ पीजीआई अस्पताल में आप खुद ही देखिए मरे हुये मरीज़ से हो रही है धन की उगाही लखनऊ पीजीआई अस्पताल का वायरल वीडियो बच्ची की मौत के बाद भी अस्पताल के लोग कर रहे धन उगाही का धंधा
वेंटिलेटर के नाम पर परिजनों से लगातार ले रहे थे पैसे मासूम बच्ची के पिता प्रयागराज के रहने वाले हैं अब आप खुद सोचिये की आखिर अब मरीज़ को लेकर कोई जाये तो जाये कहाँ जबकि डिप्टी सीएम लगातार छापेमारी कर रहे हैं पर अफसरशाही मेडिकल प्रशासन उनके किये कराये पर लगातार पानी फेरने का काम कर रहें हैं प्रयागराज के सीएमओ डाक्टर अंशु पांडे तो ऐसी चुप्पी साध के बैठे हैं कि मरीजों और जनता की तो छोड़ दीजिए सीयूजी नंबर होने के बावजूद नहीं उठाते हैं पत्रकारों के फ़ोन नहीं मुहैया कराते हैं किसी भी प्रकार की जानकारी और उनकी नाक के नीचे चल रहे हैं तमाम झोलाछाप हॉस्पिटल ना डिग्री न डिप्लोमा धड़ल्ले से हो रही है हर गली मोहल्ले में अस्पताल के नाम पर धन उगाही और मरीज़ों की जान से खिलवाड़ आखिर जवाब कौन देगा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments