प्रयागराज: धूमनगंज थाना क्षेत्र के अबूबकरपुर में रिटायर्ड सैनिक की लाठी डंडों व ईंट से प्रहार कर हत्या कर दी गई। इससे इलाके में सनसनी फैल गई है। मौके पर पुलिस पहुंच गई है और आरोपियों की खोजबीन में जुट गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।धूमनगंज थाना क्षेत्र के मधुबन विहार कॉलोनी के रहने वाले धर्मेद्र सिंह (45) सेना से रिटायर हैं। बुधवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे उनकी हत्या कर दी गई। कुछ देर पहले ही उनका गाड़ी को ओवरटेक करने को लेकर कुछ लोगों से विवाद हुआ था।इसके बाद वह आगे बढ़े तो अबूबकरपुर के पास करीब आधा दर्जन बदमाशों ने लाठी, डंडे और ईंट-पत्थर से प्रहार कर अधमरा कर दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने धर्मेद्र सिंह को उपचार के लिए एसआरएन अस्पताल भेजवाया जहां इनकी मौत हो गई। घटना को लेकर इलाके में तनाव है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
गुरुवार, 1 जून 2023
धूमनगंज में रिटायर्ड फौजी की हत्या, बदमाशों ने लाठी डंडों से पीट पीटकर मारा

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments