दनकौर ÷सोमवार दिनांक 29 मई को किसान एकता संघ के बैनर तले राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन सिह प्रधान के नेतृत्व में किसान अधिकार पदयात्रा का शुभारंभ किया गया संगठन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश कसाना ने बताया चार दिवसीय पदयात्रा है जो जेवर से चलकर पहले दिन पचौकरा गांव में रूकी पचौकरा से
सुबह 8 बजे प्रस्थान किया चाँदपुर, आछेपुर,पारसौल,उस्मानपुर होते हुए दोपहर 12 बजे तक दनकौर कस्बे में होते हुए किसान आदर्श इंटर कालेज में दनकौर रूकी शाम चार दनकौर से शुरू होकर बिलासपुर कस्बे में रात्रि को रूकेगी इस दौरान संगठन के जिला अध्यक्ष अरविंद सेक्रेटरी ने काफी लम्बे समय से 64.7प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजे तथा स्थानीय कंम्पनीयो में युवाओं के रोजगार शिक्षा,चिकित्सा आदि मांगो को लेकर जिला प्रशासन से मांग की लेकिन जिला प्रशासन जिले के किसानो मजदूरो की समस्याओं की तरफ ध्यान नहीं दे रहा है सरकार और जिला प्रशासन को जगाने के लिए किसानों को उनका हक दिलाने के लिए किसान अधिकार पदयात्रा निकाल कर किसानों की मांगो से संबंधित ज्ञापन 31 मई ज़िलाधिकारी कार्यालय पर महापंचायत कर देश के प्रधानमंत्री व राष्ट्रीयपति के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा इस पदयात्रा के दौरान रास्ते में पडने वाले गावों के किसानो द्वारा फूल मालाएं डालकर भरपुर प्यार और सहयोग किया जा रहा है और 31 मई को जिला अधिकारी कार्यालय पर महापंचायत में पहुंचने का आश्वासन क्षेत्रीय किसानों द्वारा दिया जा रहा है पदयात्रा में मुख्य रूप से चौधरी बाली सिंह, देशराज नागर,गीता भाटी,पंडित प्रमोद शर्मा, वनीश प्रधान,बबली कसाना,बलदेव छावडा,अमरीश माहल,प्रमोद हुण,बिक्रम नागर,सतीश कनारसी,आशु खान,उमर प्रधान,जग्गाअधाना, जगदीश शर्मा,अखिलेश प्रधान,ओमबीर प्रधान पप्पे नागर,सहदेव भाटी,अजीत नागर जितेन्द्र शयौरान,कृष्ण पंडित म्याना सहित आदि सैकड़ों संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी गण उपस्थित है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments