लखीमपुर खीरी 29 मई। सोमवार को जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक का संयोजन, संचालन पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड तृतीय के अधिशासी अभियंता अनिल कुमार यादव ने किया। बैठक में जनपद में घटित दुर्घटनाओं का विश्लेषण, दुर्घटना संभावित क्षेत्रों (वनरेबल लोकेशन), स्कूली वाहनों के मानकों अनुरूप होने पर ही संचालन किए जाने पर विस्तृत चर्चा हुई।
डीएम ने कहा कि मानव जीवन अनमोल है, उन्होंने बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को ध्यान मे रखते हुए यातायात नियमों का पालन करने की अपील आम नागरिकों से की, जिससे वाहन दुर्घटना मे कमी लायी जा सके। जिले में जहां पर घुमावदार स्थान तथा ब्लाइंड स्पॉट है, वहां से सौ मीटर पूर्व में साइनेज लगाने के दिशा निर्देश दिया। स्कूली वाहन मानक के अनुरूप होने पर ही संचालित हो। डीआईओएस व बीएसए फिटनेस समाप्त स्कूली वाहनों की फिटनेस स्कूली प्रबंधकों के जरिए अभिलंब करवाए। पुलिस, परिवहन विभाग संयुक्त रूप से विद्यालयों की फिटनेस समाप्त वाहनों के विरुद्ध प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही सुनिश्चित करें। ऐसे वाहन जिनके मानक पूर्ण नहीं है। इन वाहनों को संचालित पाए जाने पर तत्काल निरुद्ध किया जाए।
सड़क निर्माण एजेंसियों को डीएम ने निर्देशित करते हुए कहा कि उनके मार्ग पर जितने भी ब्लैक स्पॉट अवशेष हैं, उनका शीघ्र अति शीघ्र सुधारात्मक कार्य पूर्ण कराया जाए। उन्होंने ब्लैक स्पॉटवार सुधारीकरण कार्य की प्रगति जानी। जिले में घटित दुर्घटनाओ का विश्लेषण करते हुए नए ब्लैक स्पॉट एवं बनरेबल लोकेशन चिन्हित करने के निर्देश दिए।डीएम ने यह भी सुझाव दिया कि लिंक मार्ग व मुख्य मार्गं को कनेक्ट करने वाले स्थानों के पास संकेतांक के साथ मानक के अनुसार स्पीड ब्रेकर बनाए जाए।पलिया-भीरा मार्ग के दुरुस्तीकरण एवं अतरिया ब्लैक स्पॉट के सुधारीकरण का कार्य के लिए एनएचआई बरेली के अफसरों को निर्देशित किया। गन्ना विभाग के सड़कों को गुणवत्तायुक्त एवं यातायात के सुगम बनाने के निर्देश दिए।
बैठक में ईई पीडब्ल्यूडी तरुणेंद्र त्रिपाठी, अनिल कुमार यादव, सीओ सिटी संदीप सिंह, एआरटीओ प्रशासन आलोक कुमार सिंह, डिप्टी सीएमओ डॉ धनीराम, डीसीओ वेद प्रकाश सिंह, डीआईओएस डॉ. महेंद्र प्रताप सिंह, एआरएम रोडवेज मुकेश मेहरोत्रा सहित जिला सड़क सुरक्षा समिति के सम्मानित सदस्य मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments