जेसीआई लखीमपुर खीरी द्वारा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष JFS भरत एन आचार्य पहली बार लखीमपुर आगमन हुआ साथ ही JFD अभिनव चौरसिया एड. (मंडल अध्यक्ष मंडल-3) एवं JFD गौरव अरोरा एड. मंडल उपाध्यक्ष (मंडल अध्यक्ष मंडल- 3, क्षेत्र A )का भव्य स्वागत रिलायंस पेट्रोल पंप सीतापुर रोड पर किया उसके उपरांत जेसी वाटिका कृष्णा सिटी, गोला रोड, लखीमपुर खीरी में जेसी वाटिका का सिलापट उद्घाटन एवं वृक्षारोपण करा कर संपन्न किया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के आगमन पर विशेष सभा का आयोजन स्थानीय होटल सुरभि में अध्याय अध्यक्ष जेसी सौरभ गुप्ता की अध्यक्षता जेसी राहुल माथुर जेसी हिमांशु गुप्ता के कुशल निर्देशन में आहूत की गई व सुन्दर मंच संचालन जेसीरेट चेयर पर्सन शालिनी टंडन जीे ने किया! सभा में नवीन सदस्य जेसी रजत शेखर को जेसीज की सदस्यता दिलाई गई, रितिक साहू सैयद असद हुसैन का HGF एवं अध्याय अध्यक्ष का JFM राष्ट्रीय उपाध्यक्ष को प्रेषित किया गया! मंडलअध्यक्ष जी ने जेसीज के मंडल एवं राष्ट्रीय कार्यों का विजन बताया, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जी द्वारा सदस्यों को जेसीआई की संगठनात्मक जानकारी, कार्य प्रणाली व इतिहास, की जानकारी साथ ही जेसीआई इंडिया द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में प्रत्येक वर्ष चयनित बच्चों को स्कॉलरशिप दी जाती है इस वर्ष लगभग 3100 बच्चों को स्कॉलरशिप देने की जानकारी दी गई व जेसीआई लखीमपुर खीरी के पदाधिकारियों को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए जेसीआई लखीमपुर खीरी की और से उनका भव्य स्वागत एवं जेसी वाटिका का उद्घाटन वृक्षारोपण कार्यक्रम की सराहना की पूर्व में वाटिका में मण्डलाध्यक्ष व मंडल उपाध्यक्ष द्वारा लगाए गये पौधों को देख प्रसन्न हुए जेसी आई लखीमपुर खीरी के अध्यक्ष व टीम को बधाई दी!<br>अध्यक्ष द्वारा जेसी वाटिका जेसीआई लखीमपुर को देने के साथसाथ आने वाले समय में जेसी भवन की भूमि लेकर भवन निर्माण का आश्वासन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष को दिया गया!। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष द्वारा साइलेंट वर्कर नगर पालिका लखीमपुर के सफाई कर्मी रामअवतार, तारा देवी, लोकेश, राजन, रितु को शाल्यार्पण कर सम्मानित किया गया!। कार्यक्रम में उत्कर्ष श्रीवास्तव सचिव, राहुल माथुर उपाध्यक्ष, चेयरपर्सन पूजा पुरी, सचिव मुक्ति अग्रवाल, जेजे विंग चेयरमैन हर्षित जोशी, पूर्व अध्यक्ष केवल कृष्णा जी, जेएफपी राम मोहन गुप्त, जेसीआई सीनेटर दिनेश गुप्त, राजेश पटेल, तुषार गर्ग, विशाल सेठ, अमर सिंह, अर्जित अग्रवाल, योगेश जोशी, सौरभ वर्मा पूर्व चेयरपर्सन कँवलजीत चावला मंडल अधिकारी JFP मीता गर्ग, लेखनी सेठ, कनिष्क बरनवाल, हिमांशु गुप्ता, शुभम टंडन, कुशाग्र अग्रवाल,कार्तिकेय आदि सदस्य उपस्थित रहे!
लखीमपुर। जेसीआई लखीमपुर खीरी ने अपने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष JFS भरत एन आचार्य का पहली बार लखीमपुर आगमन पर भव्य स्वागत किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments