◆ दैनिक जनजागरण न्यूज
दनकौर ÷रविवार दिनांक 26 फरवरी को किसान एकता संघ की बैठक पारसौल गांव में जगत सिंह मलिक के आवास पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान के नेतृत्व में सम्पन्न हुई बैठक की अध्यक्षता मास्टर श्रीचन्द शर्मा व संचालन अरविंद सैकटरी ने किया संगठन के राष्ट्रीय मीडिया रमेश कसाना ने बताया बताया कि 5 मार्च को संगठन के स्थापना दिवस कार्यक्रम सफल बनाने के लिए लोगों से जनसंपर्क कर स्थापना दिवस में आने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है आज बैठक के दौरान संगठन विस्तार भी किया गया जिसमें नीरज मलिक जिला सचिव,अमित मलिक तहसील सचिव,गुलबीर सदर तहसील उपाध्यक्ष युवा,श्री ओम सदर तहसील सचिव युवा,गजय मलिक ग्राम अध्यक्ष तथा कृष्णवीर ग्राम उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया इस मौके पर सोरन प्रधान,देशराज नागर, रमेश कसाना,वनीश प्रधान,अरविंद सेक्रेटरी,पप्पे गुनपुरा,नीरज कसाना,सतीश सालारपुर,बलराज नागर,दुर्गेश शर्मा,कैलाश मलिक,सोनवीर मलिक सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments