Breaking

रविवार, 26 फ़रवरी 2023

मेघा मेडिकल कैंप के साथ संपन्न हुई तीन दिवसीय गोरक्षनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा

सहकारिता मंत्री ने किया नि:शुल्क मेगा मेडिकल कैंप का उद्घाटन।
● जी आई सी ग्राउंड में लगा नि:शुल्क मेगा मेडिकल कैंप।
● एन.एम.ओ के तत्वाधान में लगा मेगा नि:शुल्क मेगा मेडिकल कैंप

  26 फरवरी 23 को लखीमपुर के जी आई सी ग्राउंड पर मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। नेशनल मेडिको आर्गेनाईजेशन और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुषांगिक संगठनों के तत्वाधान में आयोजित मेगा मेडिकल कैंप का शुभारंभ मुख्य अतिथि जेपीएस राठौर उत्तर प्रदेश सहकारिता मंत्री ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने आयुष्मान भारत योजना के द्वारा गरीबों को स्वास्थ्य सेवायें देने का काम किया और तमाम और सुविधाएं देकर स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाया ।
 श्री राठौर ने कहा प्रदेश के ऐसे क्षेत्रों जहां पर स्वास्थ्य सेवाएं दुर्लभ है वहां प्रदेश सरकार ने मेडिकल सुविधाओं को पहुंचाने का संकल्प लिया है। प्रांत संघचालक कृष्ण मोहन ने स्वास्थ्य सेवा यात्रा के अनुभवो को सभी के मध्य बांटा और कहा की सीमांत गांव से संपर्क बनाकर संघ ने देश सेवा के लिए कार्य किया है। सीमांत गांव के लोग जितने सशक्त होंगे अपना देश उतना सशक्त होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष गुप्ता ने की।
मेगा कैंप में अलग अलग बीमारियों के लिए अलग अलग विभागों के 30 काउंटर लगाए गए। जिनसे हजारों की संख्या में लोग लाभान्वित हुए। 
श्री गोरक्ष स्वास्थ्य यात्रा 23 फरवरी 23 को अपने जनपद आई। जिसमें लखनऊ के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों के करीब 100 चिकित्सक आए और 24,25 फरवरी को सीमांत गांवों में नि:शुल्क चिकित्सा कैंप लगाए। यात्रा के अंतिम दिन 26 फरवरी को इन्हीं चिकित्सकों द्वारा नि:शुल्क मेगा मेडिकल कैंप लगाया गया।
 कार्यक्रम के आयोजन में आर एस एस विभाग प्रचारक बैरिस्टर, आर एस एस जिला प्रचारक अविनाश, जिला कार्यवाह संजीव, जिला सह कार्यवाह अमरेश,सेवा भारती के प्रान्त महामंत्री रजनीश , नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष डॉ. आर आर मिश्र, आरोग्य भारती के अध्यक्ष डॉ. अवनीश गुप्ता,ने समस्त व्यवस्थाओं  की  देखरेख की । गोरक्षनाथ स्वास्थ्य यात्रा के संयोजक आर एस एस नगर कार्यवाह सानू शुक्ला रहे। 
 कार्यक्रम में आर एस एस जिला संघचालक स्वर्ण सिंह, जिला सह संघचालक अवधेश गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, विधायक मंजू त्यागी, सेवा भारती संरक्षक डॉ. डी के वर्मा, अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल, जिला सेवा प्रमुख आनंद अवस्थी।जिला सचिव आशीष प्रताप श्रीवास्तव, भाजपा जिला महामंत्री आशू मिश्रा, कुलभूषण, ज्योतिर्मय, असीम विक्रम सिंह, विहिप जिलाध्यक्ष विपुल पुरी, अनुराग अग्रवाल, अमर सिंह, मयंक गुप्ता, मनीष मिश्रा सेवा भारती जिला कोषाध्यक्ष योगेश जोशी, राम मोहन आदि कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments