Breaking

बुधवार, 18 जनवरी 2023

लखीमपुर डायरी / दैनिक अपडेट, अंक ४५

        लखीमपुर डायरी / दैनिक अपडेट, अंक ४५
● थाना भीरा पुलिस द्वारा, 01 नफर वारंटी अभियुक्त बलराम पुत्र प्रहलाद को गिरफ्तार किया गया।

● थाना तिकुनिया पुलिस द्वारा, 01 नफर वांछित अभियुक्त आरिफ पुत्र स्व0 बाबू को गिरफ्तार किया गया।

● बेहजम में अछनिया के पास दो   तेज रफ्तार मोटरसाइकिलों की आमने सामने की  भिड़ंत,
बाइक सवार एक महिला की मौत
पुत्र गंभीर घायल।

● गोला  संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत।

● जिले के सब से कम उम्र के साहिबे किताब शायर बने इलियास चिश्ती, कस्बा खीरी के निवासी, खीरी जिले के नौजवान शायर इलियास चिश्ती का ग़ज़ल संग्रह प्रकाशित,, जिले के सब से कम उम्र के साहिबे किताब शायर बने इलियास चिश्ती, यह ग़ज़ल संग्रह 152 पेज का है जिसमें  गजल,शेर , कतआत, नज़्म और उनकी शायरी पर लिखे गए कुछ आर्टिकल हैं इसमें ग़ज़लों को संख्या अधिक है।

● शासन के निर्देश के क्रम में किसानों की समस्याओं के त्वरित निराकरण कराये जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किसान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया। बैठक का संचालन डीडी कृषि अरविंद मोहन मिश्रा ने किया।

● सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत बुधवार को युवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला एवं संगोष्ठी का आयोजन हुआ। 
महाविद्यालय में विभिन्न कार्यक्रम हुए जिसमें विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

● बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत समाज में गिरते लिंगानुपात को रोकने एवं बेटियों को समाज में गौरवपूर्ण स्थान दिलाये जाने के उद्देश्य से महिला कल्याण विभाग द्वारा बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया है ।

● मोहम्मदी कस्बे के मोहल्ला सरैया में 5 बच्चों की मृत्यु के बाद से लगातार स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन के अधिकारी भ्रमण कर रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार गुप्ता और मोहम्मदी एसडीएम पंकज श्रीवास्तव द्वारा मोहल्ले का भ्रमण किया गया और यहां दी जा रही स्वास्थ्य सेवा और साफ-सफाई सहित अन्य गतिविधियों की बारीकी से जांच की।

● घटते हुए लिंगानुपात को रोकने और जन जागरूकता फैलाने के लिए राष्ट्रीय बालिका दिवस गतिविधियों के अवसर पर हस्ताक्षर अभियान का आयोजन पीसीपीएनडीटी योजना के अंतर्गत किया गया। हस्ताक्षर अभियान में कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. बीसी पंत सहित समस्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अश्विनी कुमार व समस्त एसीएमओ और उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारियों ने भाग लिया।

● नई पेंशन योजना को शिक्षकों पर जबरदस्ती थोपे जाने और पुरानी पेंशन योजना की बहाली के लिए उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ, लखीमपुर खीरी के आह्वान पर आज बीएसए कार्यालय में शिक्षकों ने धरना प्रदर्शन किया।
शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विनोद मिश्रा ने कहा कि नई पेंशन योजना स्वैच्छिक है इसे शिक्षकों पर थोपा नहीं जाना चाहिए। इस दौरान धरना प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों ने सीएम को सम्बोधित ज्ञापन बीएसए को सौंपा।

● बांकेगंज खीरी। ग्राम पंचायत ग्रंट नंबर 11 के बरम बाबा स्थान के निकट आग ताप रहे बच्चों द्वारा आग पर गन्ने की पत्ती अधिक रखने के कारण भड़की आग से छप्पर जल कर राख हो गया। ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments