Breaking

बुधवार, 18 जनवरी 2023

सम्पूर्णानगर (खीरी) / मिल के यार्ड में ट्रक चालक की मौत,मचा हड़कंप

सम्पूर्णानगर- खीरी।किसान सहकारी चीनीमिल सम्पूर्णानगर उपक्रम खीरी- पीलीभीत के  एक सेंटर से गन्ना लेकर मिल पहुँचे एक ट्रक चालक की तबियत बिगड़ने होने से उसकी मौत हो गई । मौत की खबर से लाइन में लगे चालको को हुई तो हड़कंप मच गया । सूचना पर मिल के सुरक्षा कर्मी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुँचे जिन्होंने मृतक के परिजनों को सूचना दी पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम के  लिए भेज दिया है ।
बताते चलें कि बुद्धवार को  सोनू पुत्र रामकुमार 
कुठिया गुदिया थाना हजारा , जिला पीलीभीत का निवासी था जिसकी उम्र करीब
 40 वर्ष के लगभग थी। सोनू दोपहर में मिल के मंसूरी फार्म सेंटर से ट्रक यूपी 31टी 9486 गन्ना लेकर मिल पहुँचा जहाँ देर शाम  तबियत खराब की वजह से उसकी मौत हो गई। चालको ने बताया कि 2 बजे सोनू ने घर फोन कर तबियत खराब होने की सूचना दी थी। वहीं शाम लगभग साढ़े पाँच बजे उसकी मौत की सूचना प्राप्त हुई। चालको ने यह भी बताया कि ट्रक के पीछे लाइन लगी थी आगे के ट्रक चले गए जब सोनू ने ट्रक आगे नही बढ़ाया तो ट्रक देखा गया जिसमें वह लेटा हुआ था। जिस पर उसे आवाज दे जगाया पर वह नहीं उठा तो चालकों ने  देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। उन्होंने इसकी सूचना मिल प्रसाशन, ट्रक मालिक व परिजनों सहित पुलिस को दी जिस पर सीसीओ व सुरक्षा अधिकारी ने पहुँचे तबतक सम्पूर्णानगर पुलिस भी मौके पर पहुँच गई जिसने  शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस दौरान काफी अफरातफरी का माहौल रहा।
रिपोर्ट- गोविन्द कुमार, सम्पूर्णानगर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments