बांकेगंज खीरी। ग्राम पंचायत ग्रंट नंबर 11 के बरम बाबा स्थान के निकट आग ताप रहे बच्चों द्वारा आग पर गन्ने की पत्ती अधिक रखने के कारण भड़की आग से छप्पर जल कर राख हो गया। ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया।
मौके पर मौजूद लोग बताते हैं कि ग्राम पंचायत ग्रंट नंबर 11 के बरम बाबा और प्रतापपुर के बीच खेत में रामगुलाम का घर बना है। घर की दीवाल के सहारे छप्पर पड़ा था। उसके नीचे घर के बच्चे आग जलाकर ताप रहे थे। आप जब बुझने लगी तो बच्चों ने घर के बाहर रखे गन्ने की पत्ती लाकर आग पर रख दी आग भड़क उठी और उसने छप्पर पकड़ लिया। छप्पर को जलता देख घर में मौजूद लोग चिल्लाते हुए बाहर की ओर भागे जिससे गांव के लोग एकत्र होकर आग बुझाने लगे। अगल बगल में अन्य कोई छप्पर न पड़ा होने से आग पर जल्दी ही ग्रामीणों ने काबू पा लिया। आग में छप्पर के नीचे रखे साइकिल रजाई बिस्तर और चारपाई जलकर राख हो गए। आग पर जल्दी ही काबू पा लिया जाने के कारण ग्रामीणों ने इसकी सूचना न तो दमकल विभाग को दी और न ही पुलिस विभाग को।
धर्मवीर गुप्ता
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments