दैनिक जनजागरण न्यूज: डेली न्यूज़ अपडेट
अपराध :
★ थाना हैदराबाद पुलिस द्वारा, अवैध तमंचा व कारतूस बरामद कर अभियुक्त पुनीत कुमार पुत्र भोज कुमार को गिरफ्तार किया गया..
अपराध :
★ थाना सिंगाही पुलिस द्वारा, वांछित अभियुक्त रिंकू पुत्र रामनाथ को लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया।
अपराध :
★ थाना गोला पुलिस द्वारा, वारंटी अभियुक्त रजीउल्ला पुत्र नवीउल्ला को गिरफ्तार किया गया।
■ दिव्यांगता दिवस पर : ★ शनिवार को विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर डीएम महेंद्र बहादुर सिंह व एसपी संजीव सुमन ने दिव्यांग बच्चों के बीच जा पहुंचे, जहां दिव्यांग बच्चों ने अपने-अपने हुनर दिखाये। दिव्यांग बच्चों के बीच जिलेबी दौड़, म्यूजिक चेयर दौड़, चित्रांकन, संगीत सहित अन्य कई प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
■ स्वास्थ्य :
★ आयुष्मान गोल्डन कार्ड के लक्ष्य 2143521 को शत-प्रतिशत करने के लिए स्वास्थ्य विभाग 5 दिसम्बर से 10 दिन का महाअभियान जनपद में चलाने जा रहा है। जिसके अंतर्गत लाभार्थियों की सूची के आधार पर उनके गोल्डन कार्ड बनाए जाएंगे। इसे लेकर सीडीओ अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक उनके कार्यालय पर आयोजित हुई। जिसमें सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता आयुष्मान गोल्डन कार्ड योजना के नोडल अधिकारी डॉ. बीसी पंत मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
■ सांस्कृतिक :
★ अजमानी पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव आज हर्सोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धौराहरा सांसद रेखा वर्मा उपस्थित रहीं। स्कूल की प्रबंधक गुरजीत अजमानी ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर विद्यालय स्टाफ सहित अभिभावकों और बच्चों में काफी उत्साह है और पिछले 1 महीने से इस कार्यक्रम की तैयारियां चल रही थी।
हादसा :
★ निघासन-खीरी : गन्ना भरी डबल ट्राली के नीचे साइकिल सवार की दबकर हुई मौत। घटना ढखेरवा पुलिस चौकी के गांव गौरिया बनिगवां मार्ग की है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बनिगवां निवासी श्रवण वर्मा (पूर्व प्रधान मोहबतिया बेहड़) दो चौपहिया ट्रालियों में गन्ना भरकर जा रहे थे तभी चमारन पुरवा निवासी सोबरन गौतम साइकिल से बनिगवां गांव जा रहे थे. अचानक ट्रालियों के नीचे आने से मौके पर ही मौत, ढखेरवा पुलिस मौके पर।
★ विद्युत : - आधे शहर में बिजली पिछले कई घण्टो से बिजली कटौती जारी....मरम्मत कार्य जारी... क्रम वार मोहल्लों को दी जा रही बिजली
★ आक्रोश : बेलरायां चीनी मिल न चलने से आक्रोशित किसान आज मिल अधिकारियों से करेंगे वार्ता।
★ निलंबन :
एसपी ने जंगबहादुरगंज चौकी प्रभारी साहब लाल को किया निलंबित।
दैनिक जनजागरण न्यूज: ■ बैठक:
■ गुमशुदा मिल गया: ★ मोहल्ला हाथीपुर कोठार के कैलाश बिहारी जौहरी का पुत्र आयुष जौहरी लकी जो गुम हो गया था आज जंगलों में बेहोशी हालत में क्षेत्रीय पुलिस को मिल गया है। गुमशुदगी की सूचना परिजनों ने सदर थाने पर दी थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments