लखनऊ। चिड़ियाघर को अब कुकरैल में किया जायेगा शिफ्ट करीब 102 साल पुराने चिड़ियाघर को किया जायेगा शिफ्ट शासन ने केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण को भेजा प्रस्ताव,प्रस्ताव मंजूरी के बाद नए चिड़ियाघर पर काम होना शुरू होगा
कुकरैल में बनने वाले चिड़ियाघर लगभग 150 एकड़ में फैला होगा 350 एकड़ में नाइट सफारी का भी होगा निर्माण, पुराने चिड़ियाघर से 1000 से अधिक जानवरों को किया जायेगा शिफ्ट, शासन ने यह पहल, ट्रैफिक व शोर शराबा को देखते हुए लिया नए चिड़ियाघर में जानवरों को मिल सकेगा शांत वातावरण ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments