भारतीय किसान यूनियन (अजगर) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनीस गाजी एडवोकेट जी का जनपद प्रयागराज में प्रथम बार आगमन पर भारतीय किसान यूनियन अजगर के प्रयागराज के जिलाध्यक्ष मुस्ताक अहमद एडवोकेट हाई कोर्ट इलाहाबाद के नेतृत्व में हाई कोर्ट के सामने हनुमान मंदिर चौराहे के पास सारा रेजिडेंसी होटल में माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनीस गाजी एडवोकेट जी ने कहा की किसानों की लड़ाई के लिए भारतीय किसान यूनियन अजगर हर समय लड़ता रहेगा किसानों की बर्बाद हुई फसलों के लिए भी भारतीय किसान यूनियन अजगर के प्रदेश अध्यक्ष सचिन शर्मा जी तथा हमारे नेतृत्व में पूरे प्रदेश में किसानों के लिए ज्ञापन दिया गया यह ज्ञापन भारतीय किसान यूनियन अजगर की प्रत्येक जनपद के जिला कमेटी के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी को दिया गया जो 50 जिले के जिलाधिकारियो के माध्यम से भेजा गया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनीस गाजी जी ने कहा कि किसानों के गन्ने का भुगतान तथा बर्बाद हुई फसलों के लिए भी उचित मुआवजा प्रदेश सरकार पर दबाव बनाकर दिलवाया जाएगा किसानों का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जिला अध्यक्ष मुस्ताक अहमद एडवोकेट ने कहा जनपद प्रयागराज में शीघ्र ही भारतीय किसान यूनियन अजगर के संगठन का विस्तार किया जाएगा और एक विशाल जनसभा का आयोजन किसानों के लिए किया जाएगा जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनीस गाजी जी ,प्रदेश अध्यक्ष प० सचिन शर्मा जी को बुलाया जाएगा ।और इस अवसर पर कमलेश नारायण तिवारी जी को सिकंदरा बहरिया का नगर अध्यक्ष बनाया गया। और साथ ही आज के इस भव्य कार्यक्रम के इस अवसर पर बुलंदशहर से आए भा०की० यू०अ० के कार्यकर्ता तौसीफ गाजी, सोहेल गाजी, शोएब गाजी व उच्च न्यायालय के अधिवक्तागण पुल्कित अग्रवाल, प्रखर शुक्ला, ऋषभ उपाध्याय, मयंक शर्मा, नितिन कुमार सोनी, हिमांशु द्विवेदी, प्रतीक पांडे, अभिषेक सिंह, आतिफ अहमद जी और कई अधिवक्ता बंधु व भारतीय किसान यूनियन (अजगर) के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
शुक्रवार, 9 दिसंबर 2022
Home
/
जनपद
/
भारतीय किसान यूनियन (अजगर) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनीस गाजी का प्रयागराज में प्रथम बार आगमन
भारतीय किसान यूनियन (अजगर) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनीस गाजी का प्रयागराज में प्रथम बार आगमन

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments