सूचना एवं संचार सहित जनजागरण के विचार के रूप में डिजिटल समाचार सेवा दैनिक जनजागरण द्वारा सृजित विचार लखीमपुर डायरी में आज 6 दिसंबर 2022 को खास... पढ़े!
■ शहर की राजनीति :
★ आरक्षण की स्थिति साफ होने के बाद शहर की राजनीतिक सरगर्मी हुई तेज। चेयरमैन व सभासद पद के दावेदारों ने विभिन्न राजनीतिक दलों से टिकट लेने के दावे तेज कर दिए हैं। शहर होर्डिंग्स, पम्पलेटो व पोस्टर्स से दुल्हन की तरह सजने लगा है। हालांकि यह आप स्थानीय चुनाव होते हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी में टिकटार्थियों की भीड़ दिख रही है। ज्यादातर पोस्टर्स में मोदी-योगी सहित भाजपा सीनियर्स के चेहरे नजर आ रहे हैं।
■ पुनर्निरीक्षण :
★ विस निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में दावे-आपत्तियॉ प्राप्त की निर्धारित अवधि में अबतक प्राप्त दावे-आपत्तियों के सम्बन्ध में अवगत कराने, पुनरीक्षण कार्यो के सम्बन्ध में सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय, राज्यीय राजनैतिक दल संग डीएम महेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट में बैठक आहूत हुई।
■ अपराध
★ थाना नीमगांव पुलिस द्वारा 02 नफर वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
★ थाना सिंगाही पुलिस द्वारा 01 नफर वांछित अभियुक्त रंजीत जायसवाल पुत्र सरवन को गिरफ्तार किया गया।
★ थाना ईसानगर पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र व कारतूस के साथ 01 नफर हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त चोखे उर्फ जोखे पुत्र रामदत्त को गिरफ्तार।
★ थाना पसगवाँ पुलिस द्वारा, अवैध तमंचा-कारतूस बरामद कर अभियुक्त शोएव पुत्र शरीफ को गिरफ्तार किया गया।
● लखीमपुर - थार कांड मामला- आशीष मिश्रा समेत 13 आरोपियों पर आरोप तय- एडीजे कोर्ट ने आरोपियों पर तय किए आरोप ,धारा 147, 148, 149, 326,307,302 में आरोप तय,120 B,427 और धारा 177 में आरोप तय।
● आदेश : 7 दिसंबर को भारतीय किसान यूनियन द्वारा बुलाए गए धरना प्रदर्शन पर न्यायालय ने लगाई रोक, आज जिला न्यायालय ने एक आदेश जारी करते हुए कहा कि गुलरिया चीनी मिल केे 500 मीटर के दायरे में प्रशासन की अनुमति के बिना किसी भी प्रकार का धरना प्रदर्शन अवैध माना जाएगा ।
● दबिश : शहर के आवास विकास कालोनी के एक मकान में घुसी भारी पुलिड फोर्स। सूत्रों के मुताबिक
कल रात को किसी जन्मदिन पार्टी पर फायर इत्यादि किये गए थे....जिसके बाद पड़ोसियों की शिकायत पर पुलिस ने दी है दबिश......बरामद हथियार अवैध बंदूक है या एयरगन - इसकी पड़ताल में जुटी पुलिस।
● नोक झोंक : खीरी रोड पर स्थित एक नामी गिरामी कान्वेंट स्कूल के बाहर छुट्टी के बाद वर्चस्व की जंग में हर दूसरे दिन लाठी डंडों से हो रही मारपीट, स्कूल के बड़ी क्लास के लड़कों का आपस मे है किसी बात को लेकर होता रहता है झगड़ा। स्कूल प्रशासन गंभीरता से नहीं ले रहा पूरे मामले को । जानकारी स्रोत पड़ोस के दुकानदार व अभिभावक।
★ अज्ञात शव : कस्बा ओयल में महाकाल पेट्रोल पंप के सामने अज्ञात युवक का शव बरामद, पुलिस ने पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
● अजब गजब : महेवागंज चौकी में सीज गाड़ी का बदल दिया रंग , गाड़ी मालिक का कहना हमारी गाड़ी थी काली। लेकिन अब चौकी पर खड़ी गाड़ी हो गई नीली।
■ स्वास्थ्य
● गोलागोकर्णनाथ सीएचसी में बेड पर कुत्ते बैठे होने का मामला, मामले को लेकर जांच बैठी गई, एसीएमओ मामले की जांच करने CHC पहुंचे, गोला CHC स्टाफ की बड़ी लापरवाही के बाद जांच.।
■ एक्शन में एंटी रोमियो टीम खीरी:
★ मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत एंटी रोमियो टीम थाना सिंगाही, फूलबेहड़ एवं तिकुनिया द्वारा क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों,कॉलेज,ग्राम/मौहल्लों व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओ/बालिकाओ/छात्राओ को महिला सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरुक कर संदिग्धों से पूछताछ करके सख्त हिदायत दी गई।
● ठगी :
★ एसबीआई बैंक के बाहर एक बार फिर खाता धारकों का हंगामा। कई लाखो रुपये ठगी कर फरार एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र संचालक नितिन गुप्ता को 1 महीने बाद भी गिरफ्तार नही कर सकी भीरा पुलिस। भीरा पुलिस ने आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की कही थी बात। दिल्ली से आये एसबीआई मिनी संचालक के अधिकारियों ने ग्राहको से एक सप्ताह का मांगा था समय। दो हप्ते बीतने के बाबजूद ग्राहको को वापस नही मिला पैसा।ग्राहको ने घेरी एसबीआई बैंक भीरा।
दैनिक जनजागरण एक अच्छा प्रयास हमारी शुभकामनाएं
जवाब देंहटाएंThanks
हटाएं