Breaking

मंगलवार, 6 दिसंबर 2022

नोएडा / एक दशक बाद मिलकर स्मृतियां सजीव करेंगे स्थापित हो चुके सैकड़ों पुराने छात्र/छात्राएं

नोएडा ग्रेटर नोएडा स्थित मैनेजमेंट कॉलेज ग्रेजुएट स्कूल ऑफ एडमिंस्ट्रेशन के बैच 2008-10 के छात्र करीब 12 वर्ष बाद एक बार पुनः मिलने जा रहे है। जिसको लेकर पुराने छात्र एवम छात्राए काफी उत्साहित है। हालाकि अब ये छात्र एवम छात्राए कॉर्पोरेट जगत से लेकर सरकारी विभागों में अपने हुनर से उच्चस्थ पदो पर आसीन है।
साथ ही बहुत से छात्र ऐसे भी है जिन्होंने खुद के द्वारा व्यापार संचालन को तवज्जोह दिया।
बिहार के सिवान जिले के मैरवा जैसे छोटे कस्बे से निकले सुजीत मिश्रा ने वहा रह कर बहुमंजली बिल्डिंग में मॉल खोला है साथ ही साथ इण्डियन गैस के डिस्ट्रीब्यूट भी है, रोली जौहरी सरकारी बैंक में प्रबंधक पद अपनी सेवाएं दे रही है, विदिशा सिंह ने एबीपी न्यूज से  अपने करियर की शुरुवात की थी और अभी फॉक्सी नामक स्टार्टअप से जुड़ी है तो बिश्ववरूप कोलकाता स्थित  कॉलेज मे एक शिक्षक के रूप मे बच्चो का भविष्य बना रहे है।
साथ ही आकांक्षा, दीक्षा, प्रियंका,प्राची, पूजा, संध्या रवि, विकास, रंजीत, अनिरुद्ध, अनिल, राम, सीमांता, रवि,  प्रभाकर, शिवेंद्र, कपिल, रंजीत, हिमांशु ,सत्येंद्र, अभिषेक, अरून, दिव्य, विष्णु, वरुण, मयंक, आशुतोष, अतुल, संदीप, अनिल, अवनीश के साथ साथ सैकड़ों पुराने दोस्त आगामी 7 जनवरी को नोएडा में रीयूनियन के माध्यम से मिलने वाले है।
उक्त जानकारी विशाल श्रीवास्तव ने दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments