Breaking

बुधवार, 28 दिसंबर 2022

लखीमपुर डायरी / दैनिक अपडेट, अंक 2८

           लखीमपुर डायरी का अंक 28 

● लोकार्पण : बलरामपुर फाउन्डेशन, बलरामपुर से निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत बुधवार को खीरी जिले को कई सोगाते मिली, जिन्हें जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने बलरामपुर फाउन्डेशन के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में आम जनमानस को समर्पित किया।
बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड इकाई-गुलरिया द्वारा आयोजित कार्यक्रम में डीएम महेन्द्र बहादुर सिंह ने अपनी धर्मपत्नी जिला आकांक्षा समिति अध्यक्ष अल्पना सिंह के संग निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत क्रमश उप स्वास्थ्य केन्द्र, ताजपुर (भदेड़) का विनिर्माण व सौन्दर्यीकरण तथा रैनबसेरा, शौचालय निर्माण, उप स्वास्थ्य केन्द्र, रड़ादेवरिया का विनिर्माण व सौदर्यीकरण तथा रैनबसेरा निर्माण, उप स्वास्थ्य केन्द्र, गुलरिया रैनबसेरा, शौचालय निर्माण का लोकार्पण पूरे विधि विधान से शिलापट का अनावरण कर किया।

● बाल स्वास्थ्य पोषण माह : बच्चों को विटामिन ए का सप्लीमेंट देने के उद्देश्य से बुधवार से बाल स्वास्थ्य पोषण माह की शुरुआत की गई है। इसके तहत बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी जाएगी ताकि उनमें विटामिन ए की कमी को दूर कर प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाई जा सके इसी सिलसिले में आज स्थानीय जिला महिला चिकित्सालय में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विटामिन ए सप्लीमेंटेशन प्रोग्राम का शुभारंभ किया गया।
 यह जानकारी देते हुए एसीएमओ डॉक्टर अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि आज से बाल स्वास्थ्य पोषण माह की शुरुआत की जा रही है, जिसमें बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी जाएगी। इसके लिए तैयारियां पूरी हो चुकी है।

● सर्वश्रेष्ठ विद्यालय : खीरी में परिषदीय विद्यालय जिले की शान बनने के लिए डीएम महेंद्र बहादुर सिंह द्वारा चलाई अनूठी पहल बेस्ट स्कूल ऑफ द वीक अब रंग लाने लगी है। वर्ष 2022 के अंतिम माह में दो सरकारी विद्यालय पचासा व रेवतीपुरवा का चयन हुआ है।
रमियाबेहड़ ब्लाक का संविलियन विद्यालय पचासा व प्राथमिक विद्यालय, रेवतीपुरवा, ब्लॉक बिजुआ बच्चों के भविष्य निर्माण के लिए मजबूत नींव तैयार करने में लगा हुआ है। ग्रामीण परिवेश के इस विद्यालय के बच्चों को ऐसे संस्कार दिए जा रहे हैं जिससे वे जीवन की हर चुनौतियों का मुकाबला कर देश और समाज के निर्माण में अपना योगदान दे सकें। प्रधानाध्यापक के प्रयास से इस दोनो विद्यालय का कायाकल्प किया गया।

● मिडडे मील गुणवत्ता परखी : बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बीएसए डॉ लक्ष्मीकांत पांडेय के साथ विकास क्षेत्र लखीमपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय राजापुर पहुंचे, जहां उन्होंने विद्यालय की शिक्षण व्यवस्था की पड़ताल करते हुए शैक्षणिक स्तर जाना।
सीडीओ ने मिड डे मील के तहत परोसे जा रहे भोजन की गुणवत्ता परखी। यही नहीं उन्होंने बच्चों के साथ बैठकर तहरी का स्वाद चखा। सीडीओ ने निर्देश दिए कि विद्यालय में चल रहे इंटरलॉकिंग कार्य को गुणवत्ता के साथ ससमय से पूरा करे। विद्यालय में विद्युत आपूर्ति के लिए विद्युत महकमे के आला अफसरों को निर्देशित किया।

● गौशाला निरीक्षण : गौ आश्रय स्थलों पर संरक्षित गौवंशों को चारा, भूसा, पानी, छाया इत्यादि मूलभूत सुविधाओं को मानक के रूप से सुनिश्चित कराये जाने एवं ठंड से बचाने के उद्देश्य से डीएम महेंद्र बहादुर सिंह के निर्देशों के क्रम में उप जिलाधिकारी सदर श्रद्धा सिंह ने बुधवार को तहसील सदर विकास क्षेत्र नकहा के क्षेत्र अंतर्गत  गौ आश्रय स्थल भानपुर व चाउपुर का निरीक्षण किया।
इस दौरान एसडीएम श्रद्धा सिंह ने गोवंशों को गुड़ खिलाया तथा कार्य करने वाले श्रमिकों को दो-दो कम्बल वितरित किया।

● थाना निघासन पुलिस द्वारा, चोरी की योजना बनाते 05 नफर अभियुक्तों को 02 अवैध तमंचा-कारतूस, 03 अवैध छुरी व चोरी करने के उपकरण बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

● थाना नीमगांव पुलिस द्वारा, लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त हरिओम मिश्रा को लूट की मोटरसाइकिल व अवैध तमंचा-कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया।

● आज लखीमपुर खीरी का पारा बेहद कम रहा, सूर्य दर्शन न होने से ठिठुरती ठंड का असर आम जनमानस पर पड़ा। 

● भारतीय अवधी समाज ने नगर पालिका परिषद की पूर्व चेयरमैन, एवं भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ इरा श्रीवास्तव का जन्मदिवस बड़ी धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में सदर विधायक योगेश वर्मा उपस्थित रहे।

● वर्तमान समय में अत्यधिक कोहरा होने कारण संभावित दुर्घटना के दृष्टिगत ट्रैक्टर ट्रालीयो पर खीरी यातायात विभाग द्वारा रिफ्लेक्टिव टेप लगाए। गए

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments