Breaking

बुधवार, 28 दिसंबर 2022

नई पेंशन योजना के विरोध में 30 को उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ देगा ब्लॉक स्तर पर ज्ञापन

उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के लखीमपुर खीरी नेतृत्व में प्रत्येक ब्लॉक संसाधन केंद्र पर खंड शिक्षा अधिकारी को 30 दिसंबर 2022 को नई पेंशन योजना स्कीम को जबरदस्ती लागू करने के विरोध में ज्ञापन दिया जाएगा।
जूनियर शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष विनोद मिश्रा ने बताया कि वित्त नियंत्रक बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज उत्तर प्रदेश द्वारा नई पेंशन योजना प्रदेश के बेसिक शिक्षकों पर थोपने का प्रयास किया जा रहा है तथा स्वीकार न करने पर जबरन वेतन रोकने के आदेश दिए गए। यह प्रदेश के बेसिक शिक्षकों के साथ व्यवहार ठीक नहीं है।
वित्त नियंत्रक के जबरिया आदेशों से बेसिक शिक्षकों में आक्रोश है। प्रदेश नेतृत्व के निर्देश के क्रम में इसके विरोध में जनपद के समस्त विकास क्षेत्रों  में ब्लॉक इकाइयों द्वारा 30 दिसंबर 2022 को माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से दिया जाएगा। उक्त जानकारी संघ के जिला प्रवक्ता ने एक विज्ञप्ति में दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments