Breaking

बुधवार, 28 दिसंबर 2022

खीरी जिले में आज से शुरू किया गया बाल स्वास्थ्य पोषण माह

बच्चों को रतौंधी से बचाएगी विटामिन-ए की खुराक।
● जिले में आज से शुरू किया गया बाल स्वास्थ्य पोषण माह।
लखीमपुर, 28 दिसंबर 22। बच्चों को विटामिन ए का सप्लीमेंट देने के उद्देश्य से बुधवार से बाल स्वास्थ्य पोषण माह की शुरुआत की गई है। इसके तहत बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी जाएगी ताकि उनमें विटामिन ए की कमी को दूर कर प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाई जा सके इसी सिलसिले में आज स्थानीय जिला महिला चिकित्सालय में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विटामिन ए सप्लीमेंटेशन प्रोग्राम का शुभारंभ किया गया। यह जानकारी देते हुए एसीएमओ डॉक्टर अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि आज से बाल स्वास्थ्य पोषण माह की शुरुआत की जा रही है, जिसमें बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी जाएगी। इसके लिए तैयारियां पूरी हो चुकी है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में नौ माह से लेकर पांच वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी जानी है। यह खुराक बच्चों को रतौंधी एवं अन्य संक्रामक बीमारियों से बचाने के लिए काफी लाभकारी है। नौ माह से 12 माह तक के बच्चों को एक एमएल एवं 12 माह से 5 वर्ष तक की आयु हर 6 महीने में दो एमएल खुराक दी जानी है।जनपद का लक्ष्य 4723200 है जैसे शत-प्रतिशत पूरा किया जाता है। विटामिन ए बच्चों में प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। बच्चों के विकास में सहायक होता है। विटामिन ए की खुराक जनपद के सभी आंगनबाड़ी केंद्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सभी जगह पिलाई जाएगी। साथ ही प्रत्येक वीएचएनडी सत्रों पर पिलाई जाएगी। इस दौरान डब्ल्यूएचओ एसएमओ विकास सिंह चाय से शैलेंद्र तिवारी यूनिसेफ से मुकेश चौहान सहित डॉ उज्जवल कांत और अनिकेत ,गुलशन व कुशल सहित आदि अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

   हर छह माह पर पिलाई जाती है खुराक
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कुमार गुप्ता ने बताया कि बाल स्वास्थ्य पोषण माह के तहत हर छह माह पर बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के उद्देश्य से पोषण माह मनाया जाता है। जिसके अंतर्गत 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई जाती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments