यूपी। सोशल मीडिया आजकल लोगों की जरूरत बन गई है. कुछ भी जानकारी जुटाने के लिए लोग इंटरनेट का सहारा लेते हैं, लेकिन मेरठ में दो युवकों ने इंटरनेट से तमंचा बनाना सीखा और फैक्ट्री खोल डाली. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही उनके कब्जे से कई हथियार भी बरामद किए हैं. मेरठ पुलिस लाइन में आईजी प्रवीण कुमार ने तमंचा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने तमंचा फैक्ट्री से बड़ी संख्या में तमंचा तैयार करने का साजो सामान बरामद किया है. पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. ये गिरफ्तार आरोपी नौशाद और करीमुद्दीन हैं. दोनों मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के रहने वाले हैं. पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों ने जल्द अमीर बनने की चाहत में जरायम की दुनिया में कदम रखा. इंटरनेट पर इन्होंने तमंचा बनाना सीखा. इसके बाद घर में ही तमंचा फैक्ट्री खोल डाली.जैसे ही इन आरोपियों ने तमंचों के सिलसिले में बदमाशों से संपर्क किया तो पुलिस ने शिकंजा कस दिया. पुलिस ने छापेमारी कर तमंचा फैक्ट्री पकड़ ली. आईजी रेंज प्रवीण कुमार ने इस पूरे मामले की मॉनीटरिंग की. उन्होंने कहा कि पकड़े गए दोनों आरोपियों का कोई मूल अपराधिक इतिहास नहीं है. उन्होंने बताया कि दोनों ने गलत काम के लिए इंटरनेट का सहारा लिया. यह पुलिस के लिए एक चुनौती है. आईजी ने कहा कि वह जल्द ही ऐसी साइट्स पर कार्रवाई भी करेंगे, जहां पर इस तरह की जानकारियां दी जा रही हैं. मेरठ के आईजी ने फैक्ट्री पकड़ने वाली पुलिस टीम की सराहना की है.
सोमवार, 5 दिसंबर 2022
हथियार बना रहे दो युवक गिरफ्तार, जल्द अमीर बनने के लिए खोल रखी थी फैक्ट्री

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
अपराध
Tags:
अपराध
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments