जनपद खीरी में सड़क सुरक्षा यातायात माह नवंबर के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी यातायात के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के तहत डग्गामार वाहन, बिना परमिट बिना फिटनेस ओवरलोड सवारी, तीन सवारी, बिना हेलमेट एवं बिना प्रदूषण के वाहन चलाने पर कचहरी, नौरंगाबाद, पंडित दीनदयाल,संकटा देवी, मेला मैदान चौराहा एलआरपी, राजापुर चौराहों पर प्रभारी यातायात निर्मल जीत यादव आरक्षी यातायात बीवन राज, पंकज वर्मा, सत्य प्रकाश, संदीप कुमार, जैनेंद्र शर्मा, नागेश्वरनाथ, विजय सिंह, पवन कुमार, रज्जनलाल आदि द्वारा चेकिंग की गई। साथ ही धर्म सभा इंटर कॉलेज लखीमपुर खीरी के प्रधानाचार्य श्री आलोक गोयल एनसीसी कैप्टन राजकुमार सिंह एवं शिक्षक गणो की मौजूदगी में 950 छात्र-छात्राओं एवं एनसीसी कैडेटों को यातायात नियमों के बारे में यातायात संगीत एवं पंपलेट देकर जानकारी एवं जागरूक किया गया एवं यातायात नियमों के पालन करने हेतु शपथ दिलाई गई तथा बताया गया कि आए दिन सड़क हादसे होते हैं जिसमें लोगों की जान चली जाती है। इसका सबसे प्रमुख कारण यातायात नियमों की जानकारी ना होना या जानकारी होने के बाद भी उसका पालन ना करना है दुर्घटना से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन अनिवार्य रूप से करें स्कूल समय हमेशा अपने भाई चलें घर से 10 मिनट पहले चले उतावलेपन में ना चले वाहन चलाते समय हेलमेट सीट बेल्ट का उपयोग अवश्य करें भीड़भाड़ वाले स्थानों पर वाहन को निर्धारित गति में चलाएं नशे की हालत में व मोबाइल फोन पर बात करते हुए वाहन चलाने से बचें स्टंट बाइकिंग से बचे हैं काली फिल्म, मॉडिफाई साइलेंसर, हूटर, प्रेशर हॉर्न का प्रयोग ना करें, गलत दिशा में ना चले इस तरह यातायात नियमों का पालन करने से सड़क दुर्घटनाएं कम होगी तथा लोग सुरक्षित रहेंगे साथ ही रोड के किनारे अपने वाहन आदि ना खड़ा करें, ट्रैक्टर ट्रॉली, लोडर पिकअप पर यात्रा न करें। यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों एवं वाहनों के विरुद्ध मोटर यान अधिनियम के तहत कुल 152 वाहनों का चालान व 01 वाहन सीज किए गए हैं साथ ही साथ ही संविधान दिवस के अवसर पर प्रधानाचार्य द्वारा भारतीय संविधान की प्रस्तावना का पाठन एवं शपथ दिलाई गई
शनिवार, 26 नवंबर 2022
Home
/
खीरी खबर
/
एक्शन मोड में खीरी यातायात विभाग, डीएस इंटर कॉलेज के सैकड़ों बच्चों व शिक्षकों को किया जागरूक
एक्शन मोड में खीरी यातायात विभाग, डीएस इंटर कॉलेज के सैकड़ों बच्चों व शिक्षकों को किया जागरूक
Tags
# खीरी खबर

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
खीरी खबर
Tags:
खीरी खबर
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments