Breaking

शनिवार, 5 नवंबर 2022

अयोध्या / भरतकुंड महोत्सव में छा गया जादूगर राकेश का जादू

5 नवंबर , भरतकुंड अयोध्या । 24वें भरतकुंड महोत्सव में आज सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार की ओर से मशहूर जादूगर राकेश श्रीवास्तव ने अपने हैरतअंगेज कारनामे दिखाकर दर्शकों को हतप्रभ कर दिया।
जादूगर राकेश ने लड़की को तीन टुकड़ों में काट कर उपस्थित जनसमूह को दांतों तले उंगलियां दबाने पर मजबूर कर दिया , इसी के साथ ही नर कंकाल हवा में उड़ाना लड़की को गायब कर देना किसी के पेट से दूध निकालना , किसी को कुर्सी पर चिपका देना आदि अनेक हंसने हंसाने वाले रोमांचकारी कार्यक्रम दिखा कर खूब तालियां बटोरी , अन्त में जादूगर राकेश ने अपना लोकप्रिय कार्यक्रम *हम सब एक हैं* बड़े ही प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत किया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments