Breaking

शनिवार, 5 नवंबर 2022

"नशामुक्ति अभियान कौशल का", सकारात्मक सोंच, एकजुटता व दृढ़ संकल्प का अमृत कलश है : नागेन्द्र बहादुर सिंह चौहान

● नशामुक्त रहेंगे संत जेवियर इंटर कॉलेज के स्टूडेंट्स....
!● कॉलेज के तकरीबन 500 विद्यार्थियों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने जीवन पर्यंत नशामुक्त रहने का लिया संकल्प 
5 नवंबर, बख़्शी का तालाब। 'नशामुक्त समाज आंदोलन-अभियान कौशल का' के तहत आज शनिवार को संत जेवियर इंटर कॉलेज, बीकेटी के तकरीबन 500 बच्चों एवं शिक्षकों-शिक्षिकाओं ने जीवन पर्यंत नशामुक्त रहने का संकल्प लिया। 
   बीकेटी ब्लॉक प्रभारी नागेन्द्र बहादुर सिंह चौहान ने बच्चों की बताया कि हम लोग नशामुक्ति का 'अमृत कलश' लेकर निकले हैं। यह सकारात्मक सोच, एकजुटता व दृढ़ संकल्प का अमृत कलश है। इस अभियान के प्रेरक केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने भारत को नशामुक्त बनाने की ठानी है। देश के अनेक राज्यों में यह आंदोलन बड़ी शिद्दत के साथ संचालित हो रहा है। बच्चों और युवाओं को नशे से होने वाली तबाही बताई जा रही है। लखनऊ के जिला प्रभारी अनिल कुमार अग्रवाल की टीम गांव-गांव नशामुक्त दोस्ती, नशामुक्त परिवार, नशामुक्त विद्यालय, नशामुक्त प्रतिष्ठान का संकल्प करवा रही है। 
   ब्लॉक प्रभारी नागेन्द्र ने संत जेवियर कॉलेज के विद्यार्थियों से कहा कि आप सब गुटखे की पहली चुटकी, सिगरेट की पहली फूंक और शराब की पहली घूंट से हमेशा दूर रहना। हर व्यक्ति को पहली बार उसका कोई मित्र ही मुफ्त में नशा करवाता है। फिर वह व्यक्ति नशेड़ी बन जाता है। इसलिए आप सब लोग अपनी दोस्ती को आजीवन नशामुक्त रखना।
  इस संकल्प सभा में संत जेवियर इंटर कॉलेज, बीकेटी के प्रधानाचार्य फादर परवीन क्वार्डस, जिला प्रभारी के सहयोगी अभिषेक अवस्थी व राम मोहन निषाद मुख्य रूप से उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments