लखीमपुर खीरी, 21 नवंबर 22। आयुष्मान भारत योजना के तहत मजदूरों को इलाज की सुविधा और सेवाएं देने की प्रक्रिया को लेकर स्वास्थ्य विभाग काफी सजग है। इसी के तहत सोमवार को आयुष्मान भारत मोबाइल ऐप के जरिए गोल्डन कार्ड बनाने के को लेकर एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में श्रम विभाग के कर्मचारियों ने शिरकत की और उन्होंने मोबाइल ऐप के जरिए गोल्डन कार्ड बनाने की जानकारी ली। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संतोष गुप्ता ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत मजदूरों को इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश हैं। जिसके चलते मजदूरों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हैं। मजदूरों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। इसी सिलसिले में एक प्रशिक्षण कार्यक्रम श्रम विभाग अधिकारी कार्यालय में आयोजित किया गया। श्रम विभाग के कर्मचारियों ने शिरकत की। कार्यक्रम नोडल अधिकारी डॉ. बीसी पंत की देखरेख में संचालित हो रहा है। इस मौके पर लखीमपुर खीरी जिले के गोला गोकरण नाथ निवासी पंजीकृत मजदूर महेश का गोल्डन कार्ड बनाकर उसको दिया गया है। संनिर्माण कर्मकार बोर्ड में पंजीकृत सभी श्रमिक आयुष्मान के लाभार्थी हैं। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में आए श्रम विभाग के कर्मचारियों को मोबाइल ऐप के जरिए गोल्डन कार्ड बनाने की जानकारी दी गई है, ताकि वह विभाग में पंजीकृत मजदूरों के गोल्डन कार्ड बनाकर उन्हें उपलब्ध कराएं। सीएमओ ने कहा कि इस प्रक्रिया में स्वास्थ्य विभाग भी पूरा सहयोग करेगा। सीएमओ ने बताया कि आयुष्मान योजना से 153000 मजदूर अच्छादित हैं।
श्रम विभाग के इन कर्मचारियों ने लिया प्रशिक्षण :
आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रशिक्षण योजना के जिला समन्वयक डॉ. अक्षत वह जिला सूचना प्रबंधक आशुतोष श्रीवास्तव ने श्रम विभाग के कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया डॉ. अक्षत ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में श्रम विभाग के अनिल कुमार, राम कुमार, प्रदीप कुमार, आशीष, रिजवान अली आदि मौजूद रहे उन्होंने बताया कि इस मौके पर सहायक श्रम आयुक्त वह श्रम प्रवर्तन अधिकारी से गोल्डन कार्ड बनाने को लेकर चर्चा भी की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments