लखीमपुर खीरी, 21 नवंबर 22। अपने दो दिवसीय दौरे पर आईं उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल रविवार को लखीमपुर पहुंची। उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान 5 टीबी मरीजों को अपने हाथों से पोषण किट बाटी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संतोष गुप्ता ने बताया कि रविवार को उत्तर प्रदेश के राज्यपाल आनंदीबेन पटेल लखीमपुर पहुंची थी। उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक के बाद टीबी के पांच मरीजों को पोषण किट बाटी है। उन्होंने बताया कि राज्यपाल के हाथों पोषण किट पाकर टीबी मरीजों के चेहरे खिल उठे। राज्यपाल ने टीबी मरीजों से वार्ता भी की। उनसे उनका स्वास्थ्य का हाल भी मालूम किया। साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं और सुविधाओं के बारे में पूछताछ भी की। मरीजों ने राज्यपाल को बताया कि उन्हें टीबी रोग को लेकर स्वास्थ्य विभाग से उपचार की सभी सुविधाएं मिल रही है। साथ ही अन्य सरकारी सेवाओं का भी लाभ मिल रहा है। यह सुनकर राज्यपाल ने जिले की स्वास्थ्य सेवाओं पर संतोष व्यक्त किया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ अनिल गुप्ता ने बताया कि राज्यपाल ने पांच टीवी मरीजों को पोषण किट बाटी है। इस मौके पर डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संतोष गुप्ता, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर अनिल कुमार गुप्ता सहित स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
सोमवार, 21 नवंबर 2022
खीरी खबर / राज्यपाल से पोषण किट पाकर खिले क्षय रोगियों के चेहरे

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments