Breaking

सोमवार, 21 नवंबर 2022

रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन में भारत अभ्युत्थान मंगल यात्रा का हुआ आगमन

प्रयागराज  विद्या भारती से संबद्ध काशी प्रांत के रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज, राजापुर, प्रयागराज में श्री रामानुज ट्रस्ट मिशन के तत्वावधान में भारत अभ्युत्थान मंगल यात्रा के 26 सदस्ययीय दल का आगमन हुआ lविद्यालय के संगीताचार्य एवं मीडिया प्रभारी मनोज गुप्ता ने बताया कि उक्त दल का नेतृत्व कर रहे देवराज शेट्टी के संयोजन में प्रार्थना सभा में संपन्न हुए कार्यक्रमों में सर्वप्रथम वंदेमातरम का गायन हुआ, तत्पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे ने आए हुए सभी संत महात्माओं एवं दल में शामिल सभी सदस्यों का स्वागत एवं अभिनंदन किया l उसके बाद देवराज शेट्टी ने कार्यक्रम की महत्ता के बारे में विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया कि यह यात्रा भारत के विभिन्न देशों में जा जाकर लोगों को देश प्रेम के प्रति जागरूक कर रही है,उनके बाद वरदान चंद्र ने इस यात्रा के उद्देश्यों के बारे में बताते हुए विस्तार से वर्णन करते हुए कहा कि यह यात्रा काशी में आयोजित तमिल संगमम का एक हिस्सा है l उसके बाद ध्वजारोहण करके उसे सलामी दी गई तत्पश्चात यात्रा में शामिल प्रमुख संत मुनिवहन अय्यर स्वामी ने समस्त छात्र छात्राओं तथा विद्यालय के अध्यापक एवं अध्यापिकाओं को आशीर्वाद प्रदान किया l
 रमेश चंद्र मिश्र ने आए हुए दल के सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापन तथा पूरे कार्यक्रम का संचालन सत्य प्रकाश पांडे ने किया, कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ l इस अवसर पर विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं तथा अध्यापक एवं अध्यापिकाएं उपस्थित रहे l

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments