औरैया में चौधरी ईंट भट्ठा के मुनीम का शव शौचालय के पास में पड़ा मिला. मामला अजीतमल कोतवाली क्षेत्र का है. शव के पास खून के निशान मिले हैं. सूचना मिलने पर सीओ सुरेंद्र नाथ यादव और कोतवाल रजनीश कटियार पुलिस टीम के साथ मौके पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण करके जानकारी जुटाई. जानकारी के मुताबिक, कोतवाली क्षेत्र के बीघेपुर गांव निवासी चंद्रभान राजपूत क्षेत्र के लालपुर के पास स्थित चौधरी ईंट भट्ठा में बतौर मुनीम काम करता था. शुक्रवार की सुबह आठ बजे वह घर से भट्ठा जाने के लिए निकला था. भट्ठा पहुंचने के बाद उन्होंने ट्रैक्टर चालक को लोडिंग की पर्ची देकर ईंट लदवाई और छोड़ने के लिए भेज दिया. इसके बाद दोपहर 12 बजे ट्रैक्टर ड्राइवर अनलोडिंग करके भट्ठा पर पहुंचा. उसे कार्यालय में मुनीम नहीं मिले. उसने आसपास देखा तो कार्यालय के पीछे बने शौचालय की सीढ़ियों पर देखा तो मुनीम का शव पड़ा मिला. शौचालय की सीढ़ियों पर खून बह रहा था. उनके परिजन भट्ठा पर पहुंच गए. परिजनों ने घटना के बारे में पुलिस को बताया. सीओ सुरेंद्र नाथ यादव व कोतवाल रजनीश कटिहार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने मौजूद लोगों और परिजनों से बात करके घटना की जानकारी ली. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. उधर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
शनिवार, 26 नवंबर 2022
औरैया / मुनीम की हत्या, शौचालय के पर खून से लथपथ शव मिला
Tags
# क्राइमनामा

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
क्राइमनामा
Tags:
क्राइमनामा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments