नोएडा ( दैनिक जनजागरण न्यूज )। गरीब बच्चों को कडकडाती ठंड से बचाव हेतु नवरत्न फाउंडेशन्स का वार्षिक यूनिफार्म स्वेटर्स वितरण का अभियान शीत कवच आगामी एक दिसंबर से प्रारंभ होने जा रहा है.।
शीत कवच अभियान के अंतर्गत इस वर्ष लगभग 2000 आर्थिक रूप से कमज़ोर बच्चों को उपहार स्वरूप गर्म स्वेटर्स प्रदान किये जाने का लक्ष्य है।
उक्त जानकारी एक संदेश के माध्यम से नवरत्न फाउंडेशन्स अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने दी।
उन्होंने अपील की है कि नवरत्न के इस महत्वपूर्ण अभियान में योगदान प्रदान कर इसको सफल बनाने में सहयोग करें ताकि समाज के वंचित वर्ग के बच्चे आने वाली कड़कड़ाती ठंड से बचकर निर्बाध अपने विद्यालय जाकर शिक्षा ग्रहण कर पाएं।
मालूम हो कि नवरत्न फाउंडेशन्स ने विगत 20 वर्षों में विभिन्न विद्यालयों करीब 30000 बच्चों को स्वेटर प्रदान कर ठंड से बचाव का सार्थक प्रयास किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments