Breaking

मंगलवार, 22 नवंबर 2022

काशी - तमिल संगमम के पर्यटक दर्शनार्थ पहुंचे संगमनगरी, बोले जय माँ गंगा

प्रयागराज। काशी तमिल संगमम कार्यक्रम के तहत वाराणसी भ्रमण के बाद 220 यात्रियों को लेकर पांच बस प्रयागराज पहुंची। संगम तट पर भाजपा सांसद केशरी देवी पटेल, विधायक गुरु प्रसाद मौर्य, भाजपा अध्यक्ष गणेश केशरवानी, डीएम संजय खत्री ने सभी का स्वागत किया। चंदन का टीका लगाने के साथ ही फूलों की माला भी पहनाई गई।इन यात्रियों का भरत नाट्यम और शास्त्रीय गीत से भी अभिनंदन हुआ। जोरदार स्वागत से दक्षिण भारतीय पर्यटक अभिभूत रहे। उन्हें संगम दर्शन और पूजन के लिए ले जाया गया। बोट से गंगा की बीच धारा में पहुंचकर युवा पर्यटक बोले- फैंटास्टिक, सो ब्यूटीफुल जय माँ गंगा...। इसके बाद उन्हें अक्षय वट दर्शन, शंकर विमान मंडपम मंदिर और अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क भी ले जाया जाएगा। दोपहर बाद ये यात्री अयोध्या के लिए रवाना हो जाएंगे। इनके स्वागत के लिए दो दिन से संगम पर तैयारी हो रही थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments