Breaking

मंगलवार, 22 नवंबर 2022

कौशांबी / अपराध जगत से अर्जित सम्पत्ति पर फिर चला योगी सरकार का बुलडोजर

माफिया-अपराधियों के अवैध साम्राज्य के खिलाफ योगी सरकार का एक्शन जारी है. पशु माफिया कुख्यात गौतस्कर मोहम्मद मुजफ्फर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई।जिसमे उसकी कौशाम्बी जनपद के चायल तहसील क्षेत्र की अचल संपत्ति कुर्क कराई गई।कुख्यात भूमाफिया,अपराधी गोतस्कर मोहम्मद मुजफ्फर के द्वारा अपराध जगत से अर्जित की गई संपत्ति पर एक बार फिर से योगी सरकार का बुलडोजर चलाया गया। मुजफ्फर की संपत्ति को खोज - खोजकर नेस्तनाबूत किया जा रहा है। 
पुलिस अधीक्षक जनपद प्रयागराज के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय के नेतृत्व में थानाध्यक्ष पुरामुफ्ती उपेन्द्र प्रताप सिंह ,प्रभारी निरीक्षक धूमनगंज राजेश कुमार मौर्या मय पुलिस टीम एवं उपजिलाधिकारी चायल मनीष यादव जनपद कौशाम्बी के नेतृत्व में राजस्व टीम की उपस्थिति में जिला मजिस्ट्रेट निर्णित कुर्की का आदेश जारी किया गया।प्रयागराज के नामजद अभियुक्त मो मुजफ्फर पुत्र स्वर्गीय मुख्तार अहमद निवासी बेगम बाजार थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज निवासी चफरी थाना नवाबगंज प्रयागराज द्वारा अपराध जगत से अर्जित धन से अपने भाई मो अकरम व उसकी पत्नी गुलिस्ता बानो के नाम तहसील चायल जनपद कौशाम्बी में क्रय की गयी। अचल सम्पत्ति को नियमानुसार गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अन्तर्गत कुर्क किये जाने की आवश्यक कार्यवाही की गयी। उक्त सम्पत्ति की अनुमानित कीमत करीब 10 करोड़ रुपये है।
दिनांक 01.11.2018 को थाना धूमनगंज पर 01 डीसीएम में 1800 किग्रा0 प्रतिबन्धित गौ मांस पकड़ा गया था जिसके सम्बन्ध में थाना धूमनगंज में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। गौ हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मुजफ्फर आदि के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया था। मुजफ्फर उपरोक्त के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर आरोप पत्र न्यायालय प्रेषित किया गया था। मुकदमा की विवेचना संकलित साक्ष्य से अभियुक्त मो मुजफ्फर द्वारा अपने साथियों के साथ संगठित गिरोह बनाकर गौ- मांस तस्करी व पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला करने के संबंध में थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज में गैंगस्टर एक्ट पंजीकृत किया गया। विवेचना के दौरान हिस्ट्रीशीटर अपराधी मुजफ्फर द्वारा अपराध जगत से अर्जित सम्पत्ति को चिन्हित कर गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत कुर्क करने की कार्यवाही की जा रही है।गौ तस्कर अपराधी मुजफ्फर थाना पूरामुफ्ती का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है, इसका मुख्य पेशा गो तस्करी है। पूर्व में प्रयागराज पुलिस द्वारा दिनांक 05.08.2022 को मो मुजफ्फर के भाइयों व सगे सम्बन्धियों की 16 संपत्तियां अनुमानित कीमत 04 करोड़ 85 लाख 45 हजार 350 रुपये तथा दिनांक 16.09.2022 को बेला नगर सांई मंदिर कालोनी नगर निगम जोन 06 स्थित 02 अचल संपत्तियां अनुमानित कीमत 11.5 करोड़ रुपये को कुर्क किया जा चुका है।मुजफ्फर द्वारा अपराध जगत से अर्जित अन्य सम्पत्तियो की खोजबीन कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments