🔘 सेवा, संस्कार और संवेदना का उत्सव बना अंतरराष्ट्रीय इनर व्हील डे
लखीमपुर। सेवा जब संवेदना से जुड़ती है और संस्कार जब समाज से संवाद करते हैं, तब आयोजन केवल कार्यक्रम नहीं रहते वे प्रेरणा बन जाते हैं। अंतरराष्ट्रीय इनर व्हील डे के पावन अवसर पर इनर व्हील क्लब ऑफ लखीमपुर नवदिशा ने ठीक ऐसा ही प्रेरक उदाहरण प्रस्तुत किया।
10 जनवरी को आयोजित इस विशेष अवसर पर क्लब ने सामाजिक सरोकारों को केंद्र में रखते हुए ऐसे सेवा कार्य किए, जिनमें करुणा, देशभक्ति और सहभागिता का सुंदर समन्वय दिखाई दिया। तक्षशिला गुरुकुल के बच्चों के लिए आयोजित विशेष कार्यक्रम में उन्हें देशभक्ति से ओतप्रोत हिन्दी फिल्म ‘इक्कीस’ शहर के थिएटर में दिखाई गई। बच्चों के चेहरे पर उमड़ती मुस्कान और आंखों में जागती देशप्रेम की चमक इस आयोजन की सार्थकता का जीवंत प्रमाण बनी। क्लब की ओर से बच्चों के लिए फूड पैकेट वितरित किए गए तथा उनके आवागमन की पूरी व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई। फिल्म और भोजन पाकर बच्चों की प्रसन्नता मानो उस सेवा की आत्मा को शब्दों में बयान कर रही थी, जो निस्वार्थ भाव से की गई थी। इसी क्रम में क्लब अध्यक्ष दीपाली गुप्ता के नेतृत्व में क्लब सदस्यों ने भी फिल्म ‘इक्कीस’ का सामूहिक अवलोकन किया। इस अनुभव ने न केवल सदस्यों के भीतर देशभक्ति की भावना को सुदृढ़ किया, बल्कि आपसी सौहार्द, ऊर्जा और संगठनात्मक एकता को भी नया संबल दिया।
इस प्रेरणादायी अवसर पर अध्यक्ष दीपाली गुप्ता, चार्टर प्रेसिडेंट कुमकुम गुप्ता, एडिटर लता अग्रवाल, सरिता सिंह, नूतन सिंह, मीनू गुप्ता सहित अनेक क्लब सदस्य उपस्थित रहीं। उल्लेखनीय है कि इनर व्हील संस्था अपने 102 गौरवशाली वर्षों की यात्रा पूर्ण कर चुकी है। मित्रता को सुदृढ़ करना, सेवा को जीवन का संस्कार बनाना और समाज को निरंतर सकारात्मक दिशा देना इनर व्हील की यही मूल भावना इस आयोजन में सजीव रूप में दृष्टिगोचर हुई। निस्संदेह, इनर व्हील क्लब नवदिशा का यह सेवा कार्य समाज के लिए प्रेरणा का प्रकाशस्तंभ बनकर उभरा है, जो बताता है कि जब सेवा में भावना जुड़ती है, तब वह इतिहास रचती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments