Breaking

बुधवार, 14 जनवरी 2026

Lmp. जेसीआई ने मचाई लोहड़ी की धूम.........

लखीमपुर खीरी। जेसीआई लखीमपुर खीरी और उसकी महिला शाखा जेसीरेट विंग के संयुक्त तत्वावधान में लोहड़ी उत्सव का भव्य एवं उल्लासपूर्ण आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संस्था के सदस्यों के साथ-साथ उनके परिवारजनों ने भी बढ़-चढ़कर सहभागिता की और पारंपरिक पर्व लोहड़ी की खुशियाँ आपस में साझा कीं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जेसीआई लखीमपुर खीरी के अध्यक्ष सचिन अग्रवाल ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक आयोजन न केवल हमारी परंपराओं को सहेजते हैं, बल्कि आपसी भाईचारे और संगठनात्मक एकता को भी मजबूत करते हैं। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न मनोरंजक एवं ज्ञानवर्धक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें सभी सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिताओं में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण में सचिव राहुल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष कुशाग्र अग्रवाल, विश्वास सेठ, जेसीरेट विंग प्रभारी राजेश पटेल उपस्थित रहे। इसी क्रम में जेसीरेट चेयरपर्सन शोभना गुप्ता ने भी कार्यक्रम में उपस्थित रहकर आयोजन को सफल बनाने में अपनी महती भूमिका निभाई। ऐसे आयोजन महिलाओं एवं परिवारों की सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित करते हैं, जिससे संगठन और अधिक सशक्त बनता है। 

उपरोक्त कार्यक्रम में मीता गर्ग, लेखनी सेठ, पूजा पूरी, मंजू बरनवाल, पारुल पटेल, आरती सिंह, सोनी गुप्ता, छवि अग्रवाल एवं मुक्ति अग्रवाल आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी सदस्यों ने पारंपरिक लोहड़ी की पावन अग्नि के साथ पर्व मनाया, एक-दूसरे को शुभकामनाएँ दीं तथा प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments