🔘 शीत कवच की गर्माहट से ठिठुरती ठंड में नौनिहालों के सपनों को मिला सहारा
नोएडा। दिल्ली की कंपकंपाती ठंड जब मासूम हाथों को सुन्न कर देती है, तब नोएडा की सामाजिक संस्था नवरत्न फाउंडेशन्स का शीत-कवच अभियान उन नन्हे कंधों पर स्नेहिल ऊष्मा बनकर उतरता है। बीते 23 वर्षों से निरंतर चल रहा यह अभियान, जाड़े की सर्द धूप सा, स्कूली बच्चों के चेहरों पर मुस्कान और आंखों में उम्मीद की लौ जगा रहा है।
जनवरी 2026 के प्रथम सप्ताह तक संस्था द्वारा लगभग 800 बच्चों को गर्म स्वेटर्स वितरित किए जा चुके हैं। इस मानवीय पहल के अंतर्गत नोएडा सेक्टर-51 स्थित नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन में 125, सेक्टर-10 के दिव्यतरंग एजुकेयर फाउंडेशन में 110, सेक्टर-45 में 200, मथुरा के नौझील क्षेत्र में 300, तथा दिल्ली के पावहर क्षेत्र में 125 स्वेटर्स वितरित किए गए। यह वितरण केवल गर्म वस्त्र नहीं, बल्कि उन सपनों की सुरक्षा है, जिनके सहारे भारत का भविष्य आकार ले रहा है ताकि ठंड उनकी पढ़ाई की राह में बाधा न बने। इस पुनीत अवसर पर नवरत्न फाउंडेशन्स के महासचिव मुरलीधरन ए.वी., नारी प्रगति से मीनाक्षी त्यागी, महिला उन्नति संस्था से रेनू बाला शर्मा, दिव्यतरंग एजुकेशन संस्था से विकी यादव, ममता, नेहा, नौझील मथुरा से अंजना अंजुम, तथा नवरत्न फाउंडेशन्स के कोऑर्डिनेटर अजय मिश्रा का विशेष योगदान उल्लेखनीय रहा।
संस्था के अध्यक्ष डॉ. अशोक श्रीवास्तव ने विश्वास के साथ कहा “विशेष सहयोगियों के सहयोग से यह वितरण अभियान आगे भी निरंतर चलता रहेगा।” नवरत्न फाउंडेशन्स ने समाज से भावपूर्ण अपील की है कि जो भी सज्जन अपने क्षेत्र में इस अभियान से जुड़ना चाहें, वे सहयोग राशि अथवा अपनी सामर्थ्य अनुसार निश्चित संख्या में स्वेटर्स का दायित्व लेकर शीत-कवच का हिस्सा बन सकते हैं। क्योंकि जब समाज साथ चलता है, तभी भविष्य मुस्कुराता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments