Breaking

मंगलवार, 27 जनवरी 2026

Lmp. संस्कार की पाठशाला में प्रज्ज्वलित हुआ उम्मीद का दीपक, IKMG ने थामा नन्हे भविष्य का हाथ

🔘 संस्कार की पाठशाला में प्रज्ज्वलित हुआ उम्मीद का दीपक,  IKMG ने थामा नन्हे भविष्य का हाथ

लखीमपुर। पंडित दीनदयाल सरस्वती विद्या मंदिर द्वारा संचालित संस्कार केंद्रों में अध्ययनरत नन्हे शिशुओं की शिक्षा को सशक्त आधार देते हुए अंतर्राष्ट्रीय खत्री महासभा (IKMG) ने मानवीय संवेदना और सामाजिक दायित्व का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया। महासभा की संरक्षिका सविता चोपड़ा के संरक्षण में एवं अध्यक्ष रश्मि महेंद्र के नेतृत्व में इन शिशुओं की शिक्षा हेतु निर्धारित फीस प्रदान की गई, जिससे निर्धन एवं वंचित वर्ग के बच्चों के सपनों को नया पंख मिला। संस्था का मूल उद्देश्य समाज के उन बच्चों को शिक्षा और संस्कार की मुख्यधारा से जोड़ना है, जिनके लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा आज भी एक सपना बनी हुई है। यह पहल केवल आर्थिक सहायता नहीं, बल्कि एक उज्ज्वल भविष्य की नींव है, जिसमें संस्कार, आत्मविश्वास और ज्ञान का समन्वय निहित है। इस पुनीत कार्य में विद्यालय परिवार तथा संस्कार केंद्र के समस्त शिक्षकों का सहयोग अत्यंत सराहनीय रहा, जिन्होंने सेवा को साधना बनाकर निभाया। विशेष रूप से बालक अनमोल टंडन के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए महासभा ने यह संकल्प दोहराया कि शिक्षा सेवा के इस महाअभियान में आगे भी निरंतर सहयोग प्रदान किया जाएगा। निश्चय ही, अंतर्राष्ट्रीय खत्री महासभा का यह प्रयास समाज में शिक्षा, संस्कार और समान अवसर की लौ को और प्रखर करेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments