Breaking

मंगलवार, 27 जनवरी 2026

Lmp. विकासोन्मुखी तेवर : पालिका की त्वरित कार्रवाई से अंधेरे में जगमगाया विश्वास

🔘 विकासोन्मुखी तेवर : पालिका की त्वरित कार्रवाई से अंधेरे में जगमगाया विश्वास

लखीमपुर। सेठघाट रोड के निकट निर्मल नगर वार्ड की वह गली, जहाँ बीते दिनों से नाले के आसपास पसरा अंधेरा लोगों के मन में भय और असुरक्षा का भाव भर रहा था, आज नगर पालिका परिषद लखीमपुर की त्वरित सक्रियता से फिर रोशनी से नहा उठी। बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट ने जैसे ही पोल पर दोबारा जीवन पाया, गली के कोने-कोने में राहत और संतोष की चमक फैल गई।
घटना तब संज्ञान में आई जब नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष डॉ. इरा श्रीवास्तव द्वारा जारी मोबाइल शिकायत-सुनवाई व्यवस्था पर स्थानीय नागरिकों ने व्हाट्सएप के माध्यम से अपनी पीड़ा साझा की। शिकायत मिलते ही पालिका टीम ने बिना विलंब मौके पर पहुंचकर तकनीकी खामी दुरुस्त की और अंधेरे से जूझ रही गली को रोशनी की सौगात दे दी। यह केवल एक लाइट का जलना नहीं था, बल्कि यह संदेश था कि नगर पालिका परिषद लखीमपुर के विकासोन्मुखी तेवर आज भी जीवंत हैं। संवेदनशील प्रशासन, सजग नेतृत्व और सक्रिय अमले ने यह सिद्ध कर दिया कि जन-समस्याओं के प्रति तत्परता ही सच्चे सुशासन की पहचान है। निर्मल नगर की यह रोशन गली अब न केवल रास्ता दिखा रही है, बल्कि भरोसे और उम्मीद की लौ भी जला रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments