Breaking

शुक्रवार, 30 जनवरी 2026

नराकास की छमाही बैठक, पुरस्कार वितरण समारोह एवं पत्रिका ‘रागिनी’ का विमोचन

नराकास की छमाही बैठक, पुरस्कार वितरण समारोह एवं पत्रिका ‘रागिनी’ का विमोचन

चंडीगढ़, 30 जनवरी: नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास) की छमाही बैठक का आयोजन दिनांक 29 जनवरी को होटल बेलाविस्टा में भव्य रूप से संपन्न हुआ। बैठक में विभिन्न केंद्रीय सरकारी कार्यालयों, बैंकों एवं उपक्रमों के वरिष्ठ अधिकारियों, राजभाषा अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।

कार्यक्रम में उपनिदेशक (राजभाषा), उत्तर-पश्चिम क्षेत्र ने अतिथि के रूप में सहभागिता की।

अध्यक्षीय संबोधन में अध्यक्ष महोदया सुश्री विदिशा कालरा, मुख्य आयकर आयुक्त, पंचकूला ने नराकास द्वारा वर्ष भर आयोजित की गई विभिन्न गतिविधियों की सराहना करते हुए सदस्य कार्यालयों के सक्रिय योगदान की प्रशंसा की तथा आगामी कार्ययोजना पर विस्तार से प्रकाश डाला। अपने प्रेरणादायी संबोधन में उन्होंने सरकारी कार्यों में हिंदी के अधिकाधिक प्रयोग पर बल देते हुए राजभाषा नीति के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु निरंतर प्रयास करने का आह्वान किया।

इस अवसर पर मुख्य आयकर आयुक्त, पंचकूला सुश्री विदिशा कालरा एवं मुख्य आयकर आयुक्त (OSD) सुश्री कोमल जोगपाल द्वारा उत्कृष्ट राजभाषा कार्यान्वयन हेतु विभिन्न कार्यालयों को पुरस्कार प्रदान किए गए। साथ ही वर्ष भर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार, शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इसी अवसर पर नराकास की कार्यालयी पत्रिका ‘रागिनी’ का विमोचन भी सुश्री विदिशा कालरा एवं सुश्री कोमल जोगपाल के करकमलों द्वारा किया गया।

बैठक के दौरान सदस्य सचिव द्वारा पिछली बैठक की कार्यवाही रिपोर्ट प्रस्तुत की गई तथा विभिन्न कार्यालयों में राजभाषा कार्यान्वयन की प्रगति की समीक्षा की गई। साथ ही आगामी तिमाही के लिए प्रस्तावित कार्यक्रमों, प्रतियोगिताओं एवं प्रशिक्षण गतिविधियों पर विचार-विमर्श किया गया।

कार्यक्रम के अंत में सदस्य सचिव द्वारा सभी अतिथियों, प्रतिभागियों एवं आयोजन में सहयोग देने वाले सभी कार्यालयों के प्रति हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

यह आयोजन राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार एवं सरकारी कामकाज में इसके प्रभावी क्रियान्वयन की दिशा में एक महत्वपूर्ण एवं प्रेरणादायी पहल सिद्ध हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments