केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा मनोहर मैमोरियल कॉलेज, फतेहाबाद में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
फतेहाबाद , ३० जनवरी : सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय कार्यालय केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी), हिसार द्वारा मनोहर मैमोरियल कॉलेज, फतेहाबाद में केंद्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं पर जागरूकता के उद्देश्य से एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों एवं आमजन को विकसित भारत–जी राम जी, आयुष्मान भारत योजना तथा स्वच्छ भारत अभियान के प्रति जागरूक करना रहा।
कार्यक्रम में कॉलेज की उप-प्राचार्या डॉ. मीनाक्षी कोहली मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर उपस्थितजनों को स्वच्छता शपथ दिलाई तथा स्वच्छ भारत के निर्माण में सक्रिय सहभागिता के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री संदीप कुमार, कार्यक्रम अधिकारी, विकसित भारत–जी राम जी, फतेहाबाद ने योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए ग्रामीण विकास के लिए केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला।
डॉ. लाजवंती गौरी, डिप्टी सिविल सर्जन, स्वास्थ्य विभाग, फतेहाबाद ने आयुष्मान भारत योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य योजना है, जिसका उद्देश्य गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को गंभीर बीमारियों के उपचार हेतु होने वाले भारी व्यय से राहत प्रदान करना है।
कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय संचार ब्यूरो की सांस्कृतिक टीम द्वारा गीत एवं नृत्य के माध्यम से सरकारी योजनाओं की महत्ता को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया। इसके अतिरिक्त मौखिक प्रश्नोत्तरी, पोस्टर पेंटिंग एवं भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें विजेता विद्यार्थियों के साथ-साथ प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले अन्य विद्यार्थियों को भी प्रोत्साहनस्वरूप पुरस्कार प्रदान किए गए।
कार्यक्रम के संचालन में कॉलेज की प्रोफेसर प्रतिभा मखीजा, प्रोफेसर तारिका नारंग, डॉ. विकेश शेट्टी, प्रोफेसर श्रुति, प्रोफेसर वंदना तथा डॉ. भारती शर्मा का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम का सफल क्रियान्वयन केंद्रीय संचार ब्यूरो, हिसार के नोडल अधिकारी श्री नीरज महलावत एवं उनकी टीम द्वारा किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments