आईटीआई नूरपुर में केंद्र सरकार की योजनाओं पर दो दिवसीय मल्टी मीडिया प्रदर्शनी का शुभारंभ
कांगड़ा , 30 जनवरी: केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय कार्यालय मंडी द्वारा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), नूरपुर, जिला कांगड़ा (हि.प्र.) में भारत सरकार की विभिन्न प्रमुख योजनाओं एवं कार्यक्रमों पर आधारित दो दिवसीय मल्टी मीडिया प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया।
प्रदर्शनी में वीबी-ग्राम (जी) अधिनियम-2025, तीन नए आपराधिक कानून, एक भारत श्रेष्ठ भारत, स्वच्छ भारत अभियान, शिक्षा का अधिकार, आयुष्मान भारत योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, जल शक्ति अभियान तथा प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) से संबंधित जानकारी बैकलिट पैनलों, विशेषज्ञ व्याख्यानों एवं विभागीय स्टॉलों के माध्यम से प्रदान की गई।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री चंदर पाल सिंह (एचपीएस), उप-मंडलीय पुलिस अधिकारी, नूरपुर द्वारा किया गया। इस अवसर पर आईटीआई नूरपुर के संकाय सदस्य एवं छात्र, राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, नूरपुर के विद्यार्थी तथा आईसीडीएस, पुलिस, पशुपालन विभाग एवं खंड विकास कार्यालय के अधिकारी उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि भारत सरकार की योजनाओं पर आधारित ऐसे जन-जागरूकता कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाने चाहिए, ताकि दूर-दराज़ क्षेत्रों के लोग योजनाओं के लाभों से अवगत हो सकें और विकसित भारत के लक्ष्य को साकार किया जा सके।
कार्यक्रम के दौरान आईसीडीएस, पशुपालन विभाग एवं आईटीआई नूरपुर के संसाधन व्यक्तियों द्वारा विभिन्न केंद्र प्रायोजित योजनाओं पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। श्री सुनील कुमार, नोडल अधिकारी, केंद्रीय संचार ब्यूरो, मंडी ने अपने स्वागत भाषण में प्रदर्शनी के माध्यम से जन-जागरूकता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए स्थानीय जनता से 30 एवं 31 जनवरी, 2026 को प्रातः 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक (प्रवेश निःशुल्क) प्रदर्शनी देखने का आह्वान किया।
प्रदर्शनी के दौरान विद्यार्थियों एवं आम जनता ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। साथ ही चित्रकला प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। सभी प्रतिभागियों एवं विजेताओं को केंद्रीय संचार ब्यूरो, मंडी द्वारा सम्मानित किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments