चार दशक की सेवा के बाद ढोल-नगाड़ों के साथ नरेश को भावभीनी विदाई
चंडीगढ़, 30 जनवरी: केंद्रीय संचार ब्यूरो चंडीगढ़ में कार्यरत नरेश ने संगठन में अपनी 40 वर्षों की ईमानदार, निष्ठावान एवं विश्वसनीय सेवा पूर्ण करने के उपरांत सेवानिवृत्ति ग्रहण की। इस अवसर पर कार्यालय परिसर में एक भव्य एवं भावपूर्ण सेवानिवृत्ति समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें ढोल-नगाड़ों के साथ उल्लासपूर्ण वातावरण देखने को मिला।
समारोह में श्री नरेश के परिवारजन एवं कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कार्यालय के निदेशक प्रीतम, उपनिदेशक सपना, वरिष्ठ लेखा अधिकारी मधु प्रियंका, सहायक निदेशक बलजीत सिंह, तथा प्रशासनिक अधिकारी किरण बाला विशेष रूप से मौजूद रहीं।
श्री नरेश के सम्मान में आयोजित सेवानिवृत्ति पार्टी का आयोजन मुख्य रूप से दीपक, श्री बलवंत, हर्ष, दिनेश एवं अन्य स्टाफ सदस्यों द्वारा किया गया। ढोल-नगाड़ों की गूंज और सहकर्मियों की शुभकामनाओं के बीच श्री नरेश को आत्मीय विदाई दी गई।
इस अवसर पर वक्ताओं ने श्री नरेश के कार्यकाल की सराहना करते हुए उनके समर्पण, अनुशासन एवं कार्यकुशलता को संगठन के लिए प्रेरणादायक बताया। अधिकारियों एवं सहकर्मियों ने उनके उज्ज्वल भविष्य, उत्तम स्वास्थ्य एवं सुखद सेवानिवृत्त जीवन की कामना की।
समारोह सौहार्दपूर्ण एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments