Breaking

गुरुवार, 22 जनवरी 2026

तराई वेलफेयर एसोसिएशन का आठवां स्थापना दिवस बना सहयोग, संवेदना और संकल्प का उत्सव

🔘 तराई वेलफेयर एसोसिएशन का आठवां स्थापना दिवस बना सहयोग, संवेदना और संकल्प का उत्सव

नोएडा। नोएडा, सेक्टर–22 स्थित विमर्श क्लासेज उस समय तराई अंचल की मिट्टी की सौंधी सुगंध से भर उठा, जब उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्र से आए युवाओं द्वारा संगठित और संचालित तराई वेलफेयर एसोसिएशन ने अपना आठवां स्थापना दिवस भव्य और गरिमामय रूप से मनाया। यह आयोजन केवल एक औपचारिक समारोह नहीं था, बल्कि आठ वर्षों की सामाजिक साधना, आपसी विश्वास और सामूहिक उत्थान के संकल्प का जीवंत उत्सव था।

कार्यक्रम का शुभारंभ आत्मीय आपसी परिचय से हुआ। जम्मू से पधारे समीर सिन्हा से लेकर विजय अस्थाना, सैफरान बैंक्वेट के संस्थापक अंकुर बंसल, रमन, ऋषभ, विशाल, नवनीत, अनुराग, डॉ. अभिषेक प्रताप सिंह, सीए आयुष, विमर्श क्लासेज के संस्थापक अखिलेश अरुण तक परिचय का यह क्रम एक साझा पहचान और उद्देश्य की डोर में सबको बाँधता चला गया। प्रत्येक परिचय में संघर्ष, साधना और सफलता की ऐसी कथाएँ थीं, जो युवाओं के लिए प्रेरणा बनकर उभरीं। सीए आयुष ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि जब वे एसोसिएशन से जुड़े थे, तब एक साधारण छात्र थे, और आज मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत होकर दूसरी कंपनी के ऑडिट का दायित्व निभा रहे हैं। उनका यह सफर संस्था की उस शक्ति को रेखांकित करता है, जो युवाओं को आत्मविश्वास और दिशा प्रदान करती है। संस्थापक सदस्यों विवेक श्रीवास्तव, डॉ. अभिषेक सिंह और विशाल श्रीवास्तव ने पिछले आठ वर्षों में एसोसिएशन द्वारा किए गए सामाजिक, शैक्षिक और सहयोगात्मक कार्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि वेलफेयर की भावना, आपसी सामंजस्य और समाज के समग्र उत्थान का संकल्प ही इस संस्था की आत्मा है और यही प्रेरणा निरंतर कार्य करने की शक्ति देती है। बैठक के दौरान दिल्ली/एनसीआर में कार्यरत तराई क्षेत्र के व्यवसायियों ने भी विचार साझा किए कि किस प्रकार व्यवसाय के माध्यम से तराईवासियों को सहयोग, मार्गदर्शन और अवसर प्रदान किए जा सकते हैं। यह संवाद भविष्य की योजनाओं और सामूहिक प्रगति की नींव बनता प्रतीत हुआ।

 स्थापना दिवस का समापन सौहार्दपूर्ण वातावरण में सूक्ष्म जलपान तथा तराई वेलफेयर एसोसिएशन की स्मृति डायरी के वितरण के साथ हुआ। यह दिन इस बात का सशक्त प्रमाण बना कि जब जड़ों से जुड़ी चेतना, सेवा का भाव और युवा ऊर्जा एक साथ मिलते हैं, तब समाज के उत्थान की एक नई कहानी जन्म लेती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments