Breaking

बुधवार, 14 जनवरी 2026

संगम नगरी : मकर संक्रांति एवं मौनी अमावस्या से पूर्व बैठक कर प्रशासन ने दी माघ मेला व्यवस्थाओं को नई धार

माघ मेला 2026 : आस्था, अनुशासन और समन्वय की त्रिवेणी

प्रयागराज की पावन धरती पर माघ मेला 2026 को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और निर्विघ्न बनाने के संकल्प के साथ प्रशासन और पुलिस का सशक्त समन्वय एक अनुकरणीय उदाहरण बनकर उभरा। मकर संक्रांति एवं मौनी अमावस्या जैसे महापर्वों के दृष्टिगत रिज़र्व पुलिस लाइन्स स्थित तीर्थराज सभागार में आयोजित ब्रीफिंग में मण्डलायुक्त प्रयागराज सौम्या अग्रवाल एवं पुलिस आयुक्त  जोगेन्द्र कुमार की संयुक्त अध्यक्षता ने व्यवस्थाओं को नई धार दी।
इस अवसर पर मेला क्षेत्र के पाँचों जोनों की तैयारियों की गहन समीक्षा हुई। पुलिस अधीक्षक माघ मेला नीरज कुमार पाण्डेय ने भीड़ प्रबंधन, जल पुलिस की बैरीकेटिंग, घाटों पर सतर्कता, संचार व्यवस्था की अनिवार्यता और पैनिक-रोकथाम जैसे बिंदुओं पर स्पष्ट, सख्त और व्यावहारिक निर्देश दिए। संदेश साफ था आस्था की सुरक्षा सर्वोपरि है।
जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने शत-प्रतिशत दायित्व निर्वहन, अतिक्रमण मुक्त मार्ग, पृथक प्रवेश-निकास और विभागीय तालमेल पर जोर देते हुए प्रशासनिक दृढ़ता का परिचय दिया। वहीं अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) डॉ. अजय पाल शर्मा ने “राइट मैन फॉर द राइट जॉब” के सिद्धांत को अमल में लाने, वायरलेस संचार की सक्रियता और प्रतिबंधित क्षेत्रों में स्पष्ट साइनेज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने स्वच्छता, प्रकाश, जलभराव और नदी के जलस्तर के अनुरूप त्वरित व्यवस्थाओं पर बल देते हुए अंतर-विभागीय समन्वय को सफलता की कुंजी बताया। पुलिस आयुक्त श्री जोगेन्द्र कुमार ने “ऑपरेशन क्लीन” के तहत मेला क्षेत्र को नो-व्हीकल ज़ोन व अतिक्रमण मुक्त बनाने, अनुशासित ड्यूटी, संवेदनशील व्यवहार और सकारात्मक छवि निर्माण के स्पष्ट निर्देश दिए।
संदेश एक था मेला पुलिस, कमिश्नरेट पुलिस, यातायात, पीएसी, जल पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ सहित सभी इकाइयाँ एकीकृत टीम बनकर कार्य करेंगी; लापरवाही पर शून्य सहनशीलता रहेगी।
यह ब्रीफिंग केवल निर्देशों का संकलन नहीं, बल्कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता, प्रशासनिक सजगता और पुलिस की सेवा-भावना का सशक्त घोष था ताकि माघ मेला 2026 आस्था की गरिमा, व्यवस्था की मजबूती और विश्वास की उजास के साथ इतिहास रचे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments