Breaking

बुधवार, 14 जनवरी 2026

मकर संक्रांति पर शिक्षा को समर्पित प्रेरणादायी संकल्प, IKMG मेधावियों को देगा 21 हजार की छात्रवृत्ति

🔘 मकर संक्रांति पर शिक्षा को समर्पित प्रेरणादायी पहल, IKMG मेधावियों को देगा 21 हजार की छात्रवृत्ति 

जनजागरण डेस्क। मकर संक्रांति के पावन और शुभ अवसर पर IKMG Universe ने शिक्षा के क्षेत्र में एक अनुकरणीय और प्रेरणादायी कदम उठाते हुए प्रतिभा और परिश्रम को सम्मान देने की घोषणा की है। इस अवसर पर IKMG संभल के अध्यक्ष प्रभात मेहरोत्रा ने देशभर के मेधावी विद्यार्थियों के लिए एक विशेष छात्रवृत्ति योजना की घोषणा की है।

इस योजना के अंतर्गत कक्षा 10वीं के सर्वश्रेष्ठ और सर्वाधिक योग्य छात्र/छात्रा को ₹21,000 की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। यह छात्रवृत्ति पूरे भारत से चयनित उस विद्यार्थी को दी जाएगी, जो शुद्ध योग्यता और उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर सर्वोच्च स्थान प्राप्त करेगा। छात्रवृत्ति के चयन की प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी होगी, जिसमें दो निदेशकों की स्वतंत्र समिति द्वारा केवल मेरिट के आधार पर निर्णय लिया जाएगा। यह पहल न केवल आर्थिक सहयोग है, बल्कि उन सपनों को उड़ान देने का माध्यम भी है, जो सीमित संसाधनों के कारण अधूरे रह जाते हैं। IKMG के संस्थापक एवं चेयरमैन राज खन्ना के मार्गदर्शन में संचालित यह योजना शिक्षा को समाज परिवर्तन का सशक्त माध्यम मानते हुए विद्यार्थियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है। मकर संक्रांति के इस पावन पर्व पर IKMG Universe का यह संकल्प “प्रतिभा को सम्मान, शिक्षा को संबल और भविष्य को दिशा” निश्चित ही हजारों विद्यार्थियों के जीवन में आशा, आत्मविश्वास और उज्ज्वल भविष्य का प्रकाश फैलाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments