🔘 बरनवाल सेवा सदन, महाराजनगर के नवनिर्मित हॉल का शुभारंभ
🔘 सुंदरकांड पाठ के साथ समाज एकता का संदेश
लखीमपुर, महाराजनगर | 26 दिसंबर 2025। आस्था, परंपरा और सामाजिक एकता के पावन संगम के बीच बरनवाल सेवा सदन, महाराजनगर के नवनिर्मित हॉल का शुभारंभ गुरुवार को अत्यंत श्रद्धा एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर श्रीराम भक्ति से ओतप्रोत सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के गणमान्य नागरिकों, बुजुर्गों, महिलाओं एवं युवाओं की उत्साहपूर्ण सहभागिता रही।
कार्यक्रम के दौरान बरनवाल समाज समिति की नई कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से चयन किया गया। समाज ने मनोज बरनवाल को अध्यक्ष तथा मनीष बरनवाल को सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी। वहीं बरनवाल सेवा सदन समिति के लिए निखिल बरनवाल को अध्यक्ष और कीर्ति प्रकाश बरनवाल को सचिव निर्वाचित किया गया। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का समाजजनों ने पुष्पमालाओं व करतल ध्वनि की गूंज के साथ स्वागत किया।
इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. इरा श्रीवास्तव, पालिकाध्यक्ष लखीमपुर ने उपस्थित होकर बरनवाल समाज को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने प्रेरक संबोधन में कहा कि “समाज की उन्नति सेवा, संस्कार और संगठन से होती है। बरनवाल सेवा सदन जैसे प्रयास सामाजिक एकता को नई दिशा और नई ऊर्जा देते हैं।”
कार्यक्रम के समापन पर सभी ने समाज के उज्ज्वल भविष्य, आपसी सहयोग और सेवा भाव को सशक्त करने का संकल्प लिया। शुभारंभ समारोह न केवल एक भवन के उद्घाटन का साक्षी बना, बल्कि समाज की एकजुटता, सांस्कृतिक मूल्यों और सेवा परंपरा को भी नई मजबूती प्रदान कर गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments