Breaking

शनिवार, 27 दिसंबर 2025

Lmp. सेवा सप्ताह के तीसरे दिन गुरु गोविंद सिंह साहिब चौक पर शीतलहर की सिरहन में जला करुणा का अलाव

🔘 सेवा सप्ताह के तीसरे दिन गुरु गोविंद सिंह साहिब चौक पर शीतलहर की सिरहन में जला करुणा का अलाव

लखीमपुर। श्री गुरु गोविंद सिंह साहिब जयंती के पावन अवसर पर स्त्री सेवा समिति द्वारा संचालित सेवा सप्ताह के तीसरे दिन स्थानीय गुरु गोविंद सिंह साहिब चौक पर मानवीय संवेदना का अनुपम दृश्य साकार हुआ। सिकुड़ती सर्दी के बीच जलते अलाव केवल ताप नहीं दे रहे थे, बल्कि समाज में करुणा, सेवा और एकता का प्रकाश भी बिखेर रहे थे। ठिठुरते मौसम में जरूरतमंदों को सेवा की गर्माहट प्रदान करते इस आयोजन ने मानवता के मूल्यों को सशक्त स्वर दिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति अध्यक्षा तरविंदर कौर ने की, जिनके नेतृत्व में सेवा को संकल्प का रूप मिला। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पालिकाध्यक्ष डॉ. इरा श्रीवास्तव ने सेवार्थ जुटी मातृ शक्तियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि “सेवा ही सच्चा उत्सव है और ऐसे प्रयास समाज की आत्मा को मजबूत करते हैं।” अलाव व्यवस्था का संयोजन गुरजीत सिंह जुनेजा द्वारा किया गया, जिनके समर्पण ने आयोजन को सुचारु और प्रभावी बनाया। इस सेवाकार्य में समिति की वरिष्ठ सदस्य गुरजीत सिंह कौर, जगजीत, सोनिया, रश्मि, निधि, सुनीत, गुरुप्रीत, डॉली, मिलि, सतवीर सहित अनेक सदस्य सक्रिय रूप से उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर सेवा को सामूहिक संकल्प में परिवर्तित किया।

अंत में अध्यक्षा तरविंदर कौर ने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि सेवा सप्ताह के चतुर्थ दिवस पर 28 दिसंबर को सायं 3 बजे से पंजाबी कॉलोनी स्थित श्री गुरु तेग बहादुर सिंह साहिब गुरुद्वारा में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाएगा, जिसमें डॉ. मनोज वर्मा एवं डॉ. बी. एन. यादव जरूरतमंदों को सेहत की नेमत प्रदान करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments