🔘 तुलसी की छाया में सेवा संकल्प के साथ जन्मोत्सव बना संस्कार उत्सव
लखीमपुर खीरी | 26 दिसंबर 2025। सेवा, संस्कार और समर्पण की त्रिवेणी जब एक साथ प्रवाहित होती है, तब समाज निर्माण की सशक्त धारा जन्म लेती है। इसी भावभूमि पर सेवा भारती, अवध प्रांत के तत्वावधान में सूर्य नारायण राव नि:शुल्क छात्रावास, लखीमपुर खीरी में तुलसी पूजन एवं सेवा भारती लखीमपुर खीरी के जिला अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल के जन्मोत्सव का गरिमामय आयोजन वैदिक विधि-विधान एवं मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न हुआ। पूरे परिसर में आध्यात्मिक चेतना और उत्सव की सौम्य आभा व्याप्त रही।
आचार्य अनूप के सान्निध्य में सम्पन्न तुलसी पूजन ने वातावरण को पावन बना दिया, वहीं जन्मोत्सव अवसर पर सेवा भाव और संगठनात्मक एकता का जीवंत स्वरूप देखने को मिला। इस अवसर पर सेवा भारती के अनेक दायित्ववान पदाधिकारी, समाजसेवी एवं शिक्षाविद् उपस्थित रहे।
प्रमुख रूप से रजनीश गुप्ता, प्रांत महामंत्री, गोपाल अग्रवाल, जिला अध्यक्ष, राम मणी प्रधानाचार्य, राम मोहन गुप्ता प्रांत प्रमुख (प्रशिक्षण), योगेश जोशी जिला महामंत्री, मणिंद्र भूषण, आलोक शुक्ला स्वावलंबन प्रमुख, सज्जन स्वास्थ्य प्रमुख, तुषार गर्ग सामाजिक प्रमुख, शुभम सांय, शाखा प्रमुख, रूबी, शानू छात्रावास वार्डन सहित छात्रावास के विद्यार्थी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। अपने प्रेरक उद्बोधन में प्रांत महामंत्री श्री रजनीश ने कहा कि सेवा केवल दायित्व नहीं, बल्कि जीवन दर्शन है। उन्होंने शिक्षा और संस्कार के माध्यम से व्यक्ति निर्माण पर बल देते हुए उपस्थित जनों से आह्वान किया कि सेवा कार्यों से स्वयं, परिवार और समाज तीनों को एक सूत्र में जोड़ने का संकल्प लें। उन्होंने बताया कि सेवा भारती द्वारा स्थापित सूर्य नारायण राव नि:शुल्क छात्रावास आर्थिक रूप से कमजोर, किंतु प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए आशा का दीपक है। यहाँ विद्यार्थियों को निःशुल्क आवास, पौष्टिक भोजन, अध्ययन सामग्री के साथ-साथ संस्कारनिष्ठ एवं अनुशासित वातावरण प्रदान किया जाता है। छात्रों का चयन पूर्णतः पारदर्शी प्रक्रिया के माध्यम से किया गया है। ग्राम स्तर पर मेधावी विद्यार्थियों की पहचान, लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के उपरांत चयनित छात्रों का नामांकन सेवा भारती छात्र सहायता समिति की अनुशंसा पर किया गया।
छात्रावास में केवल रहने खाने की सुविधा ही नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास, अनुशासन, राष्ट्रबोध और सामाजिक चेतना के लिए नियमित प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन सत्र भी आयोजित किए जाते हैं। इस छात्रावास की स्थापना में सेवा भारती लखीमपुर खीरी के समर्पित कार्यकर्ताओं का अथक परिश्रम निहित है। स्थानीय समाजसेवियों एवं दानदाताओं के सहयोग से यह परियोजना दान, श्रमदान और समर्पण के भाव पर आधारित एक अनुकरणीय उदाहरण बनकर उभरी है। कार्यक्रम का समापन मंत्री द्वारा आभार प्रदर्शन के साथ हुआ। सभी अतिथियों एवं कार्यकर्ताओं ने समाजसेवा के इस यज्ञ को निरंतर आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। संपूर्ण आयोजन में सेवा भारती लखीमपुर खीरी टीम का अनुशासन, समर्पण और संगठनात्मक सौहार्द विशेष रूप से सराहनीय रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments