🔘 ठिठुरती ठंड में करुणा की गर्माहट बने लायंस क्लब ‘उपकार’ के कंबल
लखीमपुर | 28 दिसंबर 2025। जब शीतलहर अपने तीखे प्रहार से जनजीवन को कंपा रही थी, उसी समय मानवता की ऊष्मा लेकर लायंस क्लब लखीमपुर ‘उपकार’ एक सशक्त सेवा संकल्प के साथ सड़क पर उतरा। कड़ाके की ठंड से जूझ रहे गरीब, असहाय और बेसहारा लोगों के लिए क्लब द्वारा शहर के विभिन्न मार्गों पर कंबल वितरण का पुनीत कार्य किया गया, जिसने ठिठुरते शरीरों को ही नहीं, बल्कि टूटते मनोबल को भी संबल प्रदान किया।
इस मानवीय सेवा अभियान में क्लब के वरिष्ठ एवं सक्रिय पदाधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति रही। सेवा कार्य में लायन आयेन्द्र पाल सिंह (पूर्व अध्यक्ष), लायन डॉ. रूपक टंडन (पूर्व अध्यक्ष), लायन अनिल अग्रवाल (पूर्व सचिव), लायन शैलेंद्र प्रताप सिंह (अध्यक्ष, लायंस क्लब लखीमपुर ‘उपकार’) एवं लायन अमर सिंह (सचिव) ने उपस्थित रहकर जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए और मानवीय संवेदना का जीवंत उदाहरण प्रस्तुत किया। क्लब अध्यक्ष लायन शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सहायता पहुँचाना ही लायंस क्लब की वास्तविक पहचान है। सचिव लायन अमर सिंह ने इस अवसर पर बताया कि लायंस क्लब ‘उपकार’ सदैव सेवा, समर्पण और करुणा के मूल्यों के साथ समाज के वंचित वर्गों के लिए कार्य करता रहा है और आगे भी यह सिलसिला निरंतर जारी रहेगा। यह सेवा अभियान केवल कंबलों का वितरण नहीं, बल्कि उस भाव का साकार रूप था, जहाँ “नर सेवा ही नारायण सेवा” का संदेश शब्दों से निकलकर कर्म में परिवर्तित हो उठा। ठंड की रात में जब किसी असहाय के कंधों पर कंबल पड़ा, तो मानो मानवता स्वयं मुस्कुरा उठी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments