🔘 गुरु गोविंद सिंह साहिब के प्रकाश उत्सव पर सेहत और संवेदना का महायज्ञ बना सेवा सप्ताह का चौथा दिन
लखीमपुर। गुरु गोविंद सिंह साहिब के प्रकाश उत्सव के पावन अवसर पर स्त्री सेवा समिति द्वारा खीरी जनपद में संचालित सेवा सप्ताह के अंतर्गत चतुर्थ दिवस का आयोजन सेवा, करुणा और स्वास्थ्य की त्रिवेणी के रूप में स्मरणीय बन गया। गुरु तेग बहादुर सिंह साहिब गुरुद्वारा परिसर में आयोजित स्वास्थ्य शिविर ने जरूरतमंदों को केवल उपचार ही नहीं, बल्कि स्वस्थ जीवन की दिशा भी प्रदान की।
25 दिसंबर को संकीर्तन की मधुर लहरियों के साथ आरंभ हुए इस सेवा सप्ताह में अब तक शीतलहर से जूझ रहे कैदियों को ऊनी वस्त्र, गुरु गोविंद सिंह साहिब चौक पर अलाव की व्यवस्था कर नगरवासियों को सेवा की ऊष्मा से प्रकाशवान किया जा चुका है। इसी क्रम में आज प्रसिद्ध फिजिशियन डॉ. मनोज वर्मा के नेतृत्व में डॉ. बी.एन. यादव, डॉ. मिनाली सिंह, अनूप सिंह सहित दक्ष चिकित्सीय दल ने स्वास्थ्य परीक्षण कर मरीजों को सेहत के गुर दिए। शिविर में आवश्यक जांच के साथ निःशुल्क दवाओं का वितरण भी किया गया। सेवा का यह अध्याय विशाल लंगर के साथ संपन्न हुआ, जहाँ संगत ने समानता और भाईचारे का संदेश आत्मसात किया। संस्था की अध्यक्ष तरबिंदर कौर ने बताया कि सेवा सप्ताह के पांचवें दिन भीरा में कंबल वितरण के साथ पुनः स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में सचिव गुरुप्रीत मिलि, रश्मि, सिम्मी, नीना, रानी, हैप्पी, जसविंदर, मनजीत, देवेंद्र, जगजीत, राजविंदर, डाली, रविंदर, पिंकी, रतनजीत छाबड़ा सहित समिति के अनेक सदस्य सक्रिय सहभागिता के साथ उपस्थित रहे, जो यह सिद्ध करता है कि जब सेवा संकल्प बन जाए, तो समाज स्वयं प्रकाशमान हो उठता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments