🔘 लायन्स क्लब उपकार की सेवा दृष्टि ने 14 जीवनों में भरी रोशनी
लखीमपुर। लायन्स क्लब लखीमपुर उपकार के तत्वावधान में आज लायन्स उपकार नेत्र चिकित्सालय मानवीय करुणा और चिकित्सा कौशल का जीवंत केंद्र बन गया। वरिष्ठ नेत्र शल्य चिकित्सक डॉ. रूपक टण्डन के कुशल हाथों से मोतियाबिंद से पीड़ित 14 मरीजों के सफल ऑपरेशन आधुनिक आईओएल (लेन्स प्रत्यारोपण) विधि द्वारा संपन्न हुए। वर्षों से धुंधली होती आँखों में जैसे आज फिर उम्मीद का उजाला उतर आया।
यह आयोजन केवल एक चिकित्सीय प्रक्रिया नहीं, बल्कि सेवा, संवेदना और समर्पण की वह निरंतर यात्रा है, जिसे लायन्स क्लब लखीमपुर उपकार जनसेवा और नेत्र स्वास्थ्य संरक्षण के संकल्प के साथ लगातार आगे बढ़ा रहा है। जरूरतमंदों की आँखों में रोशनी लौटाने का यह प्रयास समाज के प्रति संस्था की गहरी जिम्मेदारी और मानवीय मूल्यों का सशक्त प्रमाण है। इस अवसर पर नेत्र चिकित्सालय के अध्यक्ष सुरेन्द्र तोलानी की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को और अधिक प्रेरक बना दिया। उनका मार्गदर्शन और सहयोग सेवा कार्यों को नई दिशा और ऊर्जा प्रदान करता है। निस्संदेह, लायन्स क्लब लखीमपुर उपकार का यह प्रयास समाज के लिए संदेश है कि जब सेवा संकल्प बन जाए, तो अंधकार भी पराजित होकर उजाले में बदल जाता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments