🔘 निबंध, भाषण, काव्य प्रतियोगिताओं में विजेताओं को डीआईओएस-डीडीओ ने किया सम्मानित, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बढ़ाया उत्साह
🔘 राष्ट्र प्रेरणा स्थल लखनऊ कार्यक्रम की हुई लाइव स्ट्रीमिंग, पीएम-सीएम को सुना संबोधन
🔘 अटल जी के आदर्श अपनाएं और चुनौतियों का साहस से करें सामना : डीडीओ
लखीमपुर खीरी, 25 दिसंबर। जिले में भारतरत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती एवं जन्म शताब्दी वर्ष समापन समारोह श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। माध्यमिक शिक्षा विभाग के तत्वावधान में शहर के सनातन धर्म सरस्वती विद्या मन्दिर बालिका इंटर कॉलेज में पुरस्कार धनराशि व प्रमाण-पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। लखनऊ स्थित राष्ट्र प्रेरणा स्थल से लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का भाषण भी बच्चों और गणमान्य नागरिकों ने देखा।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डीडीओ गजेंद्र प्रताप सिंह ने डीआईओएस विनोद कुमार मिश्र, प्राचार्य डॉ. हेमंत पाल और प्रो.गीता शुक्ला, प्रबंधक चंद्र भूषण साहनी के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर, अटल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इसके बाद छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किए। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झाँकी भी पेश की, जिसने उपस्थित सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
डीडीओ गजेंद्र प्रताप सिंह ने अटल जी के राष्ट्रवादी विचारों, सुशासन और प्रेरक व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रयास करने वाला हर विद्यार्थी विजेता है। उन्होंने विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी और अन्य प्रतिभागियों का मनोबल भी बढ़ाया। बच्चों से आग्रह किया कि अटल जी के आदर्शों को अपनाएं और हर चुनौती का सामना साहस और धैर्य से करें।
डीआईओएस विनोद कुमार मिश्र ने भी विद्यार्थियों की प्रशंसा की और कहा कि हर प्रतिभागी हमारे लिए विजेता है। उन्होंने अटल जी के कृतित्व और व्यक्तित्व को प्रेरणा का स्रोत बताया और सभी को भविष्य में बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्य शिप्रा बाजपेई, प्रबंधक चंद्र भूषण साहनी, कोषाध्यक्ष तुषार गर्ग, सदस्य अमित गुप्ता, नूतन गुप्ता, नोडल अधिकारी देवेंद्र कुमार निगम, कार्यक्रम में बड़ी संख्या में माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य और छात्र छात्रा मौजूद रहे।
🔘 अटल जी प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने मारी बाज़ी, सम्मानित
शासन के निर्देश पर जिले में आयोजित हुई अटल जी पर निबंध, भाषण और काव्य प्रतियोगिताओं के विजेताओं को डीडीओ गजेंद्र प्रताप सिंह और डीआईओएस विनोद कुमार मिश्र ने चेक और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। निबंध में कुo खुशबू देवी ने प्रथम, कुo अंजली गौतम ने द्वितीय और कुo नैन्शी वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में कुo आस्था वर्मा, कुo लाएबा अंसारी और शिवशंकर क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे। एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता में कुo अक्षरा सिंह, सजल दीक्षित और कुo ललिता ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को क्रमशः ₹2,500 से ₹10,000 तक के चेक प्रदान किए गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments