Breaking

गुरुवार, 25 दिसंबर 2025

Lmp. रोटरी क्लब लखीमपुर सेंट्रल को मिला ऊर्जावान नेतृत्व, सीए अमित गुप्ता बने अध्यक्ष

🔘 रोटरी क्लब लखीमपुर सेंट्रल को मिला ऊर्जावान नेतृत्व, सीए अमित गुप्ता बने अध्यक्ष

लखीमपुर खीरी, 24 दिसंबर 2025। सेवा, सद्भाव और समर्पण की त्रिवेणी को साकार करता रोटरी क्लब लखीमपुर सेंट्रल अपनी वार्षिक साधारण सभा में नव ऊर्जा के साथ आगे बढ़ता दिखाई दिया। सत्र 2026, 27 के लिए आयोजित एजीएम में क्लब सदस्यों ने सर्वसम्मति से सीए अमित गुप्ता को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपकर विश्वास और अपेक्षाओं की मुहर लगाई।
इस अवसर पर हर्षित बेरी को सचिव तथा सचिन धवन को कोषाध्यक्ष चुना गया। सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न यह निर्वाचन प्रक्रिया रोटरी की लोकतांत्रिक परंपराओं और आपसी एकजुटता की सशक्त मिसाल बनी। नवनिर्वाचित अध्यक्ष सीए अमित गुप्ता ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रोटरी क्लब लखीमपुर सेंट्रल समाजसेवा, शिक्षा, स्वास्थ्य और जनकल्याण के क्षेत्र में सदैव सक्रिय रहा है। आगामी सत्र में सेवा परियोजनाओं को और अधिक प्रभावी, समावेशी और जनोन्मुखी बनाया जाएगा, ताकि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सहायता की रोशनी पहुंचे। सभा में पूर्व पदाधिकारियों ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को साझा करते हुए नए नेतृत्व को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। क्लब सदस्यों में यह विश्वास झलका कि नया नेतृत्व रोटरी की सेवा भावना को और अधिक ऊंचाइयों तक ले जाकर समाज में सकारात्मक परिवर्तन की मजबूत नींव रखेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments